राजसमंद. जिले के भीम थाना क्षेत्र में सोमवार रात को रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक ट्रक की चपेट में आने से तीन जनों की मौत हो गई. दोनों ही वाहनों की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए.
बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बरार हाइवे पर हुआ. जहां सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- 15वें केंद्रीय वित्त आयोग के साथ गहलोत की बैठक...कहा- भौगोलिक स्थिति के अनुरूप राज्य को मिले अतिरिक्त संसाधन
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मृतकों के परिजन को सूचना दे दी है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. इस हाईवे पर लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिलता है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. पुलिस को इस हादसे कि सूचना मिली तो पुलिस जल्द ही मौके पर पहुंच कर शवों को भीम चिकित्सालय पहुंचाया, जहां तीनों युवक को मृत घोषित कर दिया गया. उसके बाद शवों को पोस्टमार्टम करवा दिया गया और परिजनों इस घटना की सूचना दे दी गई.
यह भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी के काम की धीमी रफ्तार, उठ रहे सरकार की मंशा पर सवाल : डिप्टी मेयर
फिलहाल पुलिस मालले की जांच में जुट गई है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक किसकी थी और कहां जा रही थी. वहीं हादसे को देखते हुए और मौका पाकर ट्रका ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है.