राजसमंद. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 26 नए संक्रमित मामले की पुष्टि हुई है. जिसके बाद राजसमंद में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,373 पर पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग की ओर से सभी संक्रमित मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को आए कोरोना जांच रिपोर्ट में राजसमंद ब्लॉक से 8, खमनोर से 7, भीम से 4, आमेट 4, देवगढ़ से 2, रेलमगरा से 1 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन सभी लोगों के संपर्क में आए हुए अन्य लोगों के सैंपल भी चिकित्सा विभाग की ओर से लिया जा रहा है.
वहीं शनिवार को 42 लोग कोरोना ठीक हुए हैं. जिनमें कुंभलगढ़ से 12, खमनोर से 9, नाथद्वारा शहर से 7, रेलमगरा से 6, राजसमंद से 3, आमेट से 2, भीम से 2, देवगढ़ से 1 व्यक्ति शामिल है. सभी मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढें: Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 718 नए मामले, 8 की मौत, आंकड़ा 88,515
जिले में अब तक 1,373 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही 1,553 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकि है. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1,175 लोगों को छुट्टी दे दी गई है और वर्तमान में जिले में कोरोना के 167 एक्टिव केस हैं.
राजसमंद में जिला स्तरीय जनसुनवाई बैठक का आयोजन..
आमजन की परिवेदना के निराकरण और तुरंत समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई बैठक का आयोजन 10 सितंबर गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में किया जाएगा. यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने दी.