राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर देश और प्रदेश में लगातार जारी है. शुक्रवार को आई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में राजसमंद जिले में 24 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिनमें से नाथद्वारा से सर्वाधिक 18, देवगढ़ से 2, कुंभलगढ़ से 2 और रेलमगरा से 2 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती किया गया है.
साथ ही पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं जिले में शुक्रवार को 20 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है, जिनमें नाथद्वारा शहर से 8, कुंभलगढ़ से 5, देवगढ़ से 3, रेलमगरा से 3 संक्रमित पाए गए हैं. सभी को स्वस्थ होने के बाद संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें: कोरोना काल में गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लें सरकार: संयम लोढ़ा
बता दें कि अब तक जिले में 1013 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 809 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में कोरोना के 143 एक्टिव केस बचे हैं. जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है.