राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार जारी है. शनिवार को कोरोना के अलग-अलग सैंपल जांच रिपोर्ट में जिले में 23 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है.
चिकित्सा विभाग ने 23 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों सैंपल लेने का कार्य शुरू कर दिया है. अब तक 35 हजार 541 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 1036 पॉजिटिव कुल केस सामने आए हैं. वहीं 31 हजार 580 सैंपल नेगेटिव आए हैं. वहीं 2925 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है.
यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना के 1,310 नए मामले आए सामने, अकेले जयपुर से 259, कुल आंकड़ा 69,264
अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 817 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में राजसमंद में कोरोना के 158 एक्टिव केस हैं. शनिवार को राजसमंद से 249, खमनोर से 21, कुंभलगढ़ से 63, आमेट से 19, देवगढ़ से 110, भीम से 21, रेलमगरा से 112, आर के जिला चिकित्सालय से 12, उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा से 15, अनंता हॉस्पिटल से 21 कुल मिलाकर 643 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. साथ ही विभिन्न चिकित्सा संस्थानों और कोविड-19 सेंटर में 206 व्यक्ति भर्ती हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार जिले भर में सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है.