ETV Bharat / state

राजसमंद में 22 ने जीती कोरोना से जंग, 1 पॉजिटिव केस भी आया सामने - positive case found in rajsamand

कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राजसमंद में सोमवार को एक और कोरोना का मरीज सामने आए. जिसके बाद प्रशासन उसकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने की कोशिश में जुटा है. वहीं दूसरी जगह 22 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.

राजसमंद में लोग कोरोना से हुए ठीक, people recover from Corona
राजसमंद में लोग कोरोना से हुए ठीक
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 9:22 PM IST

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस देश दुनिया में लगातार फैल रही है. इस महामारी से जुड़े मामले राजसमंद में भी लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री और संपर्क में आने वाले लोगों को चयनित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

वहीं आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पॉजिटिव लोगों में से सोमवार को 21 और उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा से एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक 3 हजार 492 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 142 पॉजिटिव, जबकि 3 हजार 92 नेगेटिव और 261 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है.

पढ़ेंः सोमवार से SMS अस्पताल होगा Corona Free: चिकित्सा मंत्री

वहीं सोमवार को आरके जिला चिकित्सालय से आठ राजसमंद ब्लॉक से 16 और खमनोर ब्लॉक से 19 लोगों के सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज जांच हेतु भिजवाए गए हैं. वही राजसमंद उपखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गत दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से संबंधित क्षेत्रों में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी क्षेत्र की निषेधाक्षा लागू की गई थी.

उपखंड मजिस्ट्रेट राजसमंद सुशील कुमार ने निषेधाक्षा लागू होने के बाद से आदिनांक तक इन क्षेत्रों में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने और स्थिति नियंत्रण में होने से निषेधाक्षा आदेश को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के अनुसार नगर परिषद राजसमंद क्षेत्र के कांकरोली के मुखर्जी चौराहे से विवेकानंद सर्किल तक एवं इरीगेशन रोड आसोटिया का जो हिस्सा मेन रोड से मिलता है.

पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

उसमें कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने और स्थिति नियंत्रित होने से निषेधाक्षा आदेश को प्रत्याहरित किया गया है. इसी प्रकार ग्राम पंचायत भाणा के गांव की सीमाओं में ग्रामपंचायत बामन टुकड़ा के आरवाड़ा गांव की सीमाओं में और ग्राम पंचायत बडारडा गांव की सीमाओं में लागू की गई निषेधाक्षा के आदेश को भी प्रत्याहरित किया गया है.

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस देश दुनिया में लगातार फैल रही है. इस महामारी से जुड़े मामले राजसमंद में भी लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री और संपर्क में आने वाले लोगों को चयनित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

वहीं आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पॉजिटिव लोगों में से सोमवार को 21 और उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा से एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक 3 हजार 492 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 142 पॉजिटिव, जबकि 3 हजार 92 नेगेटिव और 261 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है.

पढ़ेंः सोमवार से SMS अस्पताल होगा Corona Free: चिकित्सा मंत्री

वहीं सोमवार को आरके जिला चिकित्सालय से आठ राजसमंद ब्लॉक से 16 और खमनोर ब्लॉक से 19 लोगों के सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज जांच हेतु भिजवाए गए हैं. वही राजसमंद उपखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गत दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से संबंधित क्षेत्रों में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी क्षेत्र की निषेधाक्षा लागू की गई थी.

उपखंड मजिस्ट्रेट राजसमंद सुशील कुमार ने निषेधाक्षा लागू होने के बाद से आदिनांक तक इन क्षेत्रों में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने और स्थिति नियंत्रण में होने से निषेधाक्षा आदेश को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के अनुसार नगर परिषद राजसमंद क्षेत्र के कांकरोली के मुखर्जी चौराहे से विवेकानंद सर्किल तक एवं इरीगेशन रोड आसोटिया का जो हिस्सा मेन रोड से मिलता है.

पढ़ेंः राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

उसमें कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने और स्थिति नियंत्रित होने से निषेधाक्षा आदेश को प्रत्याहरित किया गया है. इसी प्रकार ग्राम पंचायत भाणा के गांव की सीमाओं में ग्रामपंचायत बामन टुकड़ा के आरवाड़ा गांव की सीमाओं में और ग्राम पंचायत बडारडा गांव की सीमाओं में लागू की गई निषेधाक्षा के आदेश को भी प्रत्याहरित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.