राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगर में एक बार फिर हुए कोरोना विस्फोट से नगर में दहशत का माहौल है. शनिवार को 20 और लोगों के कोविड संक्रमित पाए जाने की खबर से नाथद्वारा नगर में सनसनी फैल गई.
चिकित्सा अधिकारी एमएल मीणा ने बताया कि RNT मेडिकल कॉलेज उदयपुर से सुबह आई रिपोर्ट में नगर के आदर्श नगर क्षेत्र के 20 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव लोगों में 8 महिला, 9 पुरुष, 3, 4, 9 और 11 वर्षीय बच्चे शामिल है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. शुक्रवार को ही उपखड़ अधिकारी ने कर्फ्यू को कंटेनमेंट एरिया के अलावा बाकी शहर से हटाते हुए नगरवासियों को राहत प्रदान की थी.
उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल ने जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के तुरंत बाद एक आदेश जारी कर नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र में 20 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित मिलने से आदर्श नगर और आस-पास में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया.
पढ़ेंं- राजसमंद: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल, जंगलों में किया बीजों का छिड़काव
आदेश के अनुसार नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र की वार्ड संख्या 32 से 35 के क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड पर आईकॉनिक गेट से नई सड़क और तहसील रोड पर जाने वाली दोनों सड़कें और व्यास कुंड से नई सड़क का प्रवेश मार्ग और फौज स्कूल के सामने से होली मगरा की ओर जाने वाली सड़क के प्रवेश से लेकर इस एरिया अंतर्गत आने वाला संपूर्ण आदर्श नगर और उससे जुड़े मोहल्ले और नई सड़क के संपूर्ण क्षेत्र तक की सीमाओं में जीरो मोबिलिटी एरिया में जनसाधारण का सख़्ती से आगमन और निर्गमन निषेध लागू किया है.
वहीं, एक बार फिर इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एक बार फिर कर्फ्यू लगाया जा सकता है. जिला प्रशासन भी हालात पर पूरी नजर बनाए हुए है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही है.