राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार जारी है. देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजसमंद जिले में शुक्रवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 172 हो गई है.
जानकारी के अनुसार राजसमंद ब्लाक के पीपरडा गांव निवासी 44 साल का व्यक्ति और आमेट शहर निवासी 45 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों का संस्थागत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं निकट संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये पढ़ें: नव विवाहित जोड़े ने लगाई सुरक्षा की गुहार, हाईकोर्ट ने एसपी को आवेदन पेश करने को कहा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि, जिले में शुक्रवार को 2 कोरोना संक्रमित को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इनमें एक मरीज भीम निवासी 38 साल का व्यक्ति है. वहीं दूसरी राजसमंद शहर निवासी 63 साल की महिला है. साथ ही जिले में अब तक 6250 सैंपल लिए हैं. जिसमें से 172 पॉजिटिव आए हैं. जबकि 5687 नेगेटिव और 391 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.
बता दें कि, शुक्रवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 5 नाथद्वारा चिकित्सालय से 29, राजसमंद ब्लॉक से 14, केलवाड़ा ब्लॉक से 41, भीम से 29, देवगढ़ से 24, आमेर से 72 रेलमगरा से 20 और खमनोर से 8 सैंपल लिए गए हैं. कुल 242 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में भिजवाए गए हैं.