राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी के मामलों में इजाफा हो रहा है. शनिवार को आई कोरोना सैंपल रिपोर्ट में 14 और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सभी को संस्थागत आइसोलेशन में रखते हुए पॉजिटिव के संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं जिले में 13 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की है. सभी को संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.
जिले में अब तक 12 हजार 837 कोरोना सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 369 पॉजिटिव जबकि 11 हजार 960 नेगेटिव और 508 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में अब तक 260 व्यक्तियों ने कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए है. जिन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है. वहीं, अभी 23 व्यक्ति ऐसे हैं,जो रिकवर तो हो गए है. पर अभी तक उन्हें छुट्टी नहीं दी गई है.
पढ़ें- कोटा: कोरोना जांच के लिए बना सैंपल कलेक्शन बूथ, यहां जाकर करवा सकते हैं अपना टेस्ट
जिले में अभी 84 कोरोना एक्टिव केस हैं. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार जिले में सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, प्रशासन ने लोगों को सख्त निर्देश दिए हैं, कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालना और मास्क का प्रयोग करना बहुत जरूरी है. जिससे इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त की जा सके