राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी के मामलों में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को फिर एक बार कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी लोगों को कोविड-19 सेंटर ले जाया गया है. वहीं, लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. जिले में अब तक 1,080 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं. जिले में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.
जिसे देखते हुए चिकित्सा विभाग में सैंपल लेने का कार्य कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. बिना मास्क पहले शहर में दिखाई देते हैं. अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 819 व्यक्तियों को कोरोना कॉविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें- राजसमंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पौधापोपण कर मनाई राजीव गांधी की जयंती
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की जा रही है. वहीं, सोमवार को शहर में रिमझिम बारिश का दौर शुरू रहा. जिससे शहर के बाशिंदों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. रविवार दोपहर से शुरू हुई बारिश सोमवार दोपहर तक जारी रही जिससे तापमान में भी गिरावट आई.