प्रतापगढ़. देवगढ़ थाना इलाके सादड़ी फला नकोर गांव में गत दिनों एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, 18 मई को काना मीणा निवासी सादड़ी फला नकोर ने रिपोर्ट दी थी. वह 17 मई को ससुराल मधुरातलाब गया हुआ था. इस दौरान उसके पुत्र हरजी की लाश घर में पड़ी हुई थी. गले मे रस्सी से फांसी लगने का निशान बना हुआ था. इस पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.
बता दें, मामला हत्या का होने से पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के आस-पास के लोगों, मृतक के रिश्तेदार व परिवारजनों से व गोपनीय रूप से मृतक हरजी की पत्नी इन्द्रा के चरित्र के बारे में पता किया, जिसमें सामने आया कि उसका चरित्र सही नहीं है. पुलिस ने इन्द्रा मीणा को डिटेन कर साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक फेलीराम द्वारा तकनीकी एवं मनो वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गहनता से पूछताछ की गई. इसमें सामने आया कि उसका अवैध संबंध करीब डेढ़ साल से अपने ही गांव के नारूलाल पुत्र कालु मीणा से चल रहा था.
यह भी पढ़ें: महिला के 2 मासूम बच्चों संग टांके में कूदकर जान देने के मामले में नया मोड़, हत्या का आरोप लगाया
नारूलाल की पत्नी करीब 8 साल पूर्व उसको छोड़कर चली गई थी. इन्द्रा और नारूलाल अक्सर साथ रहते थे, जिससे मृतक हरजी ने इंद्रा को साथ रहने से मना किया था. इससे नाराज होकर मृतक हरजी मीणा की पत्नि ने अपने प्रेमी नारिया उर्फ नारूलाल के साथ मिल योजना बनाई, जिसमें 17 मई की रात करीब 11-12 बजे अपने ही घर पर सोए हरजी के गले में लुंगडी व रस्सी से फांसी लगाकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: विवाहिता की हत्या, छिन गया मासूम के सिर से मां का आंचल, दूसरी बहन पर भी जानलेवा हमला
इसे दुर्घटना का रूप देने की नियत से मृतक हरजी की लाश को घर के बाहर बनी नाली में डाल दिया. सुबह होने पर जल्दी-जल्दी बाहर निकालकर घर में ले जाकर रोने-धोने का नाटक करने लगी, जिससे की उस पर कोई शक न कर सके. पुलिस ने इन्द्रा और उसके प्रेमी नारूलाल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.