प्रतापगढ़. पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने का नारा दिया था. उन्होंने 'लोकल' को 'वोकल' बनाने का नारा दिया था. आत्मनिर्भर भारत की थीम को आम जनता तक गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचाने के लिए शुक्रवार को उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने प्रतापगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया.
आत्मनिर्भर भारत और 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने अपनी बात रखी. सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत यानि भारत आयात पर खर्च होने वाली लाखों करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा बचाएगा. इस अभियान के तहत भारत को कम से कम आयात करना पड़े, इसके लिए अपने ही देश में साधन और संसाधन विकसित करने पड़ेंगे. इससे पहले उन्होंने कहा कि भारत कोरोना से लड़ेगा भी और आगे भी बढ़ेगा. भारत इस बड़ी आपदा को अवसर में बदलेगा. कोरोना के इस संकट ने भारत को आत्मनिर्भर भारत होने का सबक दिया है.
सांसद ने कहा कि महीने भर के भीतर ही हर घोषणा हर रिफॉर्म्स चाहे वो कृषि क्षेत्र में हो या MSME के सेक्टर में हो या फिर कोयला और खनन के सेक्टर में तेजी से जमीन पर उतर रहे हैं. ये दिखाता है कि भारत इस संकट को अवसर में बदलने के लिए कितना गंभीर है.
पढ़ें: कर्नल राठौड़ की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- 'टीम इंडिया' में शामिल होकर भारत को 'आत्मनिर्भर बनाएं'
अपने कार्यक्रम के दौरान सांसद अर्जुन लाल मीणा ने ईटीवी से विशेष बातचीत के दौरान आत्मनिर्भर भारत के साथ प्रतापगढ़ की लोकल राजनीति को लेकर भी अपने जवाब दिए हैं. सांसद ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ का पैकेज अनाउंस किया है. उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी डबल करने और मजदूरों को रोजगार देने के लिए पीएम ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.
वहीं जनधन के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसे पहुंचाने के लिए भी उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. कुछ ही दिनों बाद प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर नगर परिषद के चुनाव होने वाले हैं. वहीं शहर भाजपा में गुटबाजी के कारण संगठन लगातार कमजोर हो रहा है. प्रतापगढ़ में भाजपा से अपनी उम्मीदवारी मजबूत करने के लिए कई चेहरे अभी से अपनी पैठ जमाने में लग चुके हैं.
पढ़ें: पहले BJP शासित राज्यों में हो बिजली बिल माफ, उसके बाद राजस्थान में किया जाएगा लागू: बीडी कल्ला
वहीं पिछले दिनों पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदलाल मीणा के कुछ समर्थकों द्वारा अपने पदों से भी इस्तीफा दिया गया है. प्रतापगढ़ की राजनीति में आपसी फूट के सवाल पर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने इसे अपने परिवार का मामला बताते हुए आपसी बातचीत और संगठन की मजबूती की बात कर टाल दिया. अर्जुन लाल मीणा ने भाजपा की बिखरते संगठन को लेकर पूछे गए सवाल से बचते हुए नजर आए.