प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़-निम्बाहेड़ा नेशनल हाईवे 56 पर रविवार शाम को ट्रेलर, वैन और एक जीप में जबरदस्त भीड़ंत हो (Road accident in Pratapgarh) गई. इस हादसे में दो मासूम समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 16 लोग घायल हो गए. घायलों को निंबाहेड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जबकि दो घायलों को उदयपुर रैफर किया गया है. वहीं ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को नेशनल हाईवे पर जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप प्रतापगढ़ की ओर से आ रही जीप व निम्बाहेड़ा की ओर से आ रहे ट्रेलर ओर वैन के बीच भीषण टक्कर हो गई. ट्रेलर की चपेट में आने से वैन के परखच्चे उड़ गए. दोनों वाहनों में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं दो मासूम सहित चार जनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम विनोदकुमार मल्होत्रा, सीआई कपिल पाटीदार घटना स्थल पर पहुंचे. पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी भी मौके पर पहुंचे. घायलों को निम्बाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना चिकित्सालय पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानी. वहीं ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है.
पढ़ें: Road accident in Churu: कार की पिकअप से हुई भीषण टक्कर...2 की मौत, 3 घायल
हादसे में मुकेश जटिया, आशा, लाला उर्फ लालचंद, तेजपाल जटिया, सागरबाई जटिया, द्रोपती जटिया, नितल जटिया, गुंजन (3 माह), दिलीप मीणा, कन्ना कालू खराड़ी, रमिला प्रेम खराड़ी, जालिया, सोहन, मंजु खराड़ी, भीमा खराड़ी, रायसिंह खराड़ी, बांसवाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को निंबाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जिनमें से दो गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया. इस भीषण हादसे में चार की मौत हो गई. इसमें निहाल जटिया (5), मुकेश जटिया के एक माह का पुत्र, दशरथ, प्यारीबाई की मौत हो गई.