धरियावद (प्रतापगढ़). नगर में पशु चिकित्सालय के सामने बस्ती क्षेत्र में 38 साल पहले पानी की टंकी का निर्माण हुआ था. विगत कई महीनों से टंकी बुरी तरह से से जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है. टंकी पर चढ़ने के लिए बनी सीढ़िया कई जगह से क्षतिग्रस्त हो रखी है. यहां तक की रैलिंग भी टूटी हुई है. टंकी में जगह-जगह से प्लास्टर निकल गया है. जिससे चारों ओर दरार आने के साथ ही लोहे के सरिए बाहर निकल गए है.
मोहल्लेवासियों ने बताया कि आस-पास बस्ती क्षेत्र है. इस क्षतिग्रस्त टंकी के गिरने की भी संभावना बनी रहती है. जिससे क्षेत्र के लोगों को हर समय चिंता सताती रहती है. टंकी के क्षतिग्रस्त होने से चारों ओर से पानी टपक रहा है, जिससे पानी भी व्यर्थ ही बह रहा है. इसके अलावा टंकी की साफ-सफाई भी नहीं होती है. टंकी में दोपहर को पानी भरा रहता है. पर देर शाम को कभी बड़ी घटना ना हो जाए इसलिए पानी नहीं भरा जाता है.
जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार टंकी के क्षतिग्रस्त होने एवं गिरने के खतरे के बारे में अवगत कराया गया है. लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अधिकारियों द्वारा क्षतिग्रस्त टंकी की मरम्मत और नवनिर्माण का कई बार कोटेशन भिजवाया गया. विभाग इसकी भी अनदेखी कर रहा है. टंकी से रोजाना पानी की सप्लाई नगर में की जा रही है. मोहल्लेवासियों ने प्रशासन एवं जलदाय विभाग से शीघ्र ही यहां नई टंकी के निर्माण की मांग की है.