श्रीगंगानगर: शहर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान वक्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर विरोध जताया. इस दौरान प्रदेश के मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर हमले किए.
प्रेसवार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकुर मिगलानी, सांसद कुलदीप इंदौरा, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, जगदीश जांगिड़, कृष्णा पूनिया, जिया उर्र रहमान सहित अन्य नेता मौजूद थे. पूर्व विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है. बिजली और पानी के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. विकास के कार्य ठप पड़े हैं. हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. भाजपा की सरकार में कॉऑपरेटिव बैंक, ऋण घोटाला, जल जीवन मिशन और अन्नपूर्णा योजना में भी बंदरबांट की गई है. भाजपा भ्रष्टाचार के ही रिकॉर्ड बनाने में लगी हुई है.
विधायक शिमला नायक ने कहा कि आज महिला वर्ग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है. कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर महिला अस्मिता पर चोट करने में अव्वल रहा है. लखपति दीदी योजना के अन्तर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाएं कौशल प्रशिक्षण से वंचित हैं. महिलाओं को पीएम मातृ वंदना योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है. लाडो प्रोत्साहन योजना में भी बालिका जन्म पर 2 लाख के सेविंग बॉड की घोषणा अब तक धरातल पर नहीं उतरी है.
पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया और सांसद कुलदीप इंदौरा ने कहा कि देश के गृहमंत्री ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बार-बार आग्रह किया, लेकिन सदन में मणिपुर, किसान, महंगाई सहित किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा श्रीगंगानगर में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. आए दिन सरेआम लोगों को पीटा जा रहा है. नशे का कारोबार भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.