ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जैन मंदिर में चोरों ने बोला धावा, प्रतिमा में लगे चांदी सहित नकदी लेकर फरार

प्रतापगढ़ के हाउसिंग बोर्ड स्थित जैन मंदिर में सोमवार देर रात को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां चोरों ने मंदिर की प्रतिमा के ऊपर लगे चांदी और दानपात्र में रखी नकदी सहित कई कीमती सामानों को लेकर फरार हो गया.

Pratapgarh news, theft in Jain temple, police
जैन मंदिर में चोरों ने बोला धावा
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 2:54 PM IST

प्रतापगढ़. शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित जैन मंदिर में सोमवार देर रात को चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार सहित पीछे लगी जाली को तोड़ कर मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. ऐसे में चोरों ने मंदिर के पीछे के दरवाजे से चोरी का प्रयास किया. चोरों ने सरिए के द्वारा मंदिर के दरवाजे को तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

जैन मंदिर में चोरों ने बोला धावा

इस दौरान चोरों ने मंदिर की प्रतिमा के ऊपर लगे चांदी के घुमच और दानपात्र में रखी नकदी सहित कई कीमती सामानों पर हाथ साफ किया है. चोरों ने मंदिर के पीछे के गेट से दान पेटी को बाहर खेतों में डालकर उसमें रखी रकम को चोरी किया है. साथ ही मंदिर के मुख्य दरवाजे सहित अन्य जगहों पर भी काफी नुकसान पहुंचाया है. अनुमानित सात चांदी के घुमच सहित भारी रकम चोरों द्वारा चुराई गई है. गौरतलब है कि इस वक्त पर्यूषण पर्व होने के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भी काफी आवाजाही रहती है. ऐसे में मंदिर के दानपात्र में भी अच्छी खासी रकम का अनुमान लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम ने चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियाें के ड्यूटी प्रोटोकॉल में जरूरी बदलाव के दिए आदेश

चोरी की घटना की सूचना शहर कोतवाली को दी गई. जिस पर शहर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है. मंदिर पुजारी राजेश बैरागी ने बताया कि सुबह जब वह मंदिर की पूजा करने पहुंचे और मंदिर का मुख्य द्वार खोला तो मंदिर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ पाया साथ ही मंदिर में रखे दानपात्र और भगवान के ऊपर लगाए गए चांदी के घुमच भी नजर नहीं आए. मंदिर समिति के सदस्यों को सूचना दी और आसपास जब पता किया तो पास में खेत में दानपात्र पाए गए.

प्रतापगढ़. शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित जैन मंदिर में सोमवार देर रात को चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार सहित पीछे लगी जाली को तोड़ कर मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. ऐसे में चोरों ने मंदिर के पीछे के दरवाजे से चोरी का प्रयास किया. चोरों ने सरिए के द्वारा मंदिर के दरवाजे को तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

जैन मंदिर में चोरों ने बोला धावा

इस दौरान चोरों ने मंदिर की प्रतिमा के ऊपर लगे चांदी के घुमच और दानपात्र में रखी नकदी सहित कई कीमती सामानों पर हाथ साफ किया है. चोरों ने मंदिर के पीछे के गेट से दान पेटी को बाहर खेतों में डालकर उसमें रखी रकम को चोरी किया है. साथ ही मंदिर के मुख्य दरवाजे सहित अन्य जगहों पर भी काफी नुकसान पहुंचाया है. अनुमानित सात चांदी के घुमच सहित भारी रकम चोरों द्वारा चुराई गई है. गौरतलब है कि इस वक्त पर्यूषण पर्व होने के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भी काफी आवाजाही रहती है. ऐसे में मंदिर के दानपात्र में भी अच्छी खासी रकम का अनुमान लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम ने चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियाें के ड्यूटी प्रोटोकॉल में जरूरी बदलाव के दिए आदेश

चोरी की घटना की सूचना शहर कोतवाली को दी गई. जिस पर शहर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है. मंदिर पुजारी राजेश बैरागी ने बताया कि सुबह जब वह मंदिर की पूजा करने पहुंचे और मंदिर का मुख्य द्वार खोला तो मंदिर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ पाया साथ ही मंदिर में रखे दानपात्र और भगवान के ऊपर लगाए गए चांदी के घुमच भी नजर नहीं आए. मंदिर समिति के सदस्यों को सूचना दी और आसपास जब पता किया तो पास में खेत में दानपात्र पाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.