प्रतापगढ़. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी होने के बाद जिले में भी शिक्षा विभाग की और से तैयारी शुरू कर दी गई है. जारी डेटशीट के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 27 जून और 12वीं की 18 जून से शुरू होगी. लॉकडाउन के मद्देनजर 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. हालांकि बाद में पूरे देश में लॉकडाउन लगातार बढ़ाए जाने से राजस्थान बोर्ड की 10वीं की तीन परीक्षाएं और 12वीं के 12 पेपर अभी तक आयोजित नहीं किए जा सके थे.
पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 230 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 12068
प्रतापगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 59 केंद्रों पर आयोजित होगी. उन्होंने कोविड-19 महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देर्शों की पूरी पालना की जाएगी. जिले में अब परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 59 की गई है. तैयारियों के तहत सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं आने वाले परीक्षार्थियों के लिए मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाओं का आयोजन होगा.
परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. इसके लिए तीन उड़न दस्तों का गठन किया गया है. जो परीक्षा केद्रों पर सतत निगरानी रखने का कार्य करेंगे. परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए उड़न दस्तों द्वारा प्रभावी कार्रवाई भी की जाएगी. सभी केंद्र अधीक्षकों को इसके लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं. सोमवार को प्रश्न पत्र संबंधित पुलिस थानों और चौकियों पर पहुंचा दिए जाएंगे. जहां से केंद्र अधीक्षकों को यह प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे.
रक्तदान शिविर में 59 यूनिट इकट्ठा
वहीं जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर नगर के गोमाना दरवाजा बाहर स्थित स्कूल में समाजसेवी प्रकाशचंद कुमावत के 42वें जन्मदिन पर प्रकाश मित्र मंडल और जीवनरक्षक सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में महिला, पुरुषों ने भाग लिया. रक्तदान शिविर में 59 यूनिट रक्तदान हुआ. शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. शिविर में प्रतापगढ़ ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार सहित जिला अस्पताल की ब्लड डोनेशन टीम ने सहयोग किया. समाजसेवी प्रकाशचंद कुमावत ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया.
इस दौरान जीवनरक्षक सोसायटी के सदस्य अशोक सोनी ने अपना एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर लिया. जीवनरक्षक सोसायटी के सदस्य अशोक सोनी पिछले कई सालों से लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक करने का काम कर रहे है और खुद भी लगातार रक्तदान करते आ रहे है. इस कड़ी में शनिवार को उन्होंने अपने जीवन में 51वीं बार रक्तदान कर एक रिकॉर्ड कायम किया है. रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया. शिविर में सात महिलाओं ने रक्तदान किया है. रक्तदान शिविर में एक महिला ऐसी भी थी, जिसने अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया और उनके साथ उनके माता-पिता ने भी रक्तदान किया.
गौरतलब है कि हर साल समाजसेवी प्रकाश कुमावत का इसी तरह रक्तदान कर जन्मदिन मनाया जाता है. शिविर में रक्तदान करने पंहुचे रक्त वीरों का ब्लड बैंक प्रभारी ने भी आभार जताया और मानव सेवा के इस काम को निरंतर जारी रखने की भी अपील की.