ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि : भोले के रंग में रंगा शहर, शिव की बारात में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब - प्रतापगढ़ की खबर

शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया. शिव मंदिरों में महाअभिषेक और पूजा-अर्चना हुई. इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ की आकर्षक झांकियां निकाली गई. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए.

प्रतापगढ़ में महाशिवरात्रि , Mahashivaratri in Pratapgarh, प्रतापगढ़ की खबर, pratapgarh news
भोले के रंग में रंगा शहर
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 5:01 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शिवरात्रि के अवसर पर शहर में बाबा दीपनाथ की बारात निकाली गई. इसमें आकर्षक झांकियों के साथ सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए.

बाबा की बारात शहर के किला परिसर से रवाना हुई. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए. शहर के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया. शहर में केवल पैदल जाने वालों को ही अनुमति मिल रही थी.

शिव की बारात में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

शोभायात्रा मार्ग में कदम-कदम पर बारातियों का स्वागत किया गया. शिव मंदिरों में महाअभिषेक और पूजा-अर्चना के कार्यक्रम आयोजित हुए. इस अवसर पर भक्तों ने उपवास भी रखे.

शिवालयों में शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक हुए और बिल्वपत्र चढ़ाए गए. शुक्रवार सुबह दीपेश्वर महादेव में अभिषेक करने के लिए भक्तों की कतारें लग गईं. शहर के दीपेश्वर महादेव, भूतनाथ महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, मंशापूर्ण महादेव, ऋणमुक्तेश्वर महादेव, कुबेर महादेव, ओंकारेश्वर महादेव, चंपनाथ महादेव, नीलकंठ महादेव, गौरी सोमनाथ महादेव , गुप्त गंगा महादेव में महारुद्राभिषेक किया गया. इसके साथ ही सनातन धर्म उत्सव समिति ने शोभायात्रा निकाली.

पढ़ेंः महाशिवरात्रि विशेष: कामदेव को भस्म कर कामेश्वर के रूप में विराजमान हुए कामां में 'महादेव'

शोभायात्रा में सबसे आगे अश्वरोही ध्वजा और पीछे बैंडबाजे चल रहे थे. एक बग्घी में भगवान भोलेनाथ की झांकी चल रही थी. महिलाओं ने मंगल कलश भी लिया था. विभिन्न संगठनों की 6 से अधिक झांकियां शामिल थीं. शोभायात्रा धानमंडी माणकचौक, झंडा गली होते हुए दीपेश्वर महादेव पहुंची, जहां अभिषेक के कार्यक्रम हुए. बाणमाता मंदिर परिसर से शुरू हुई शोभायात्रा के मार्ग को तोरण से सजाया गया.

पढ़ेंः महाशिवरात्रि विशेष: अलवर में है महादेव का 300 साल पुराना मंदिर, शिवरात्रि पर उमड़ती भक्तों की भीड़

शोभायात्रा गांधी चौराहे पर पहुंचने पर नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी के साथ पार्षदों ने पुष्पों से स्वागत किया. तोप से पुष्पवर्षा और आतिशबाजी भी की गई. वाहनों को अर्चना टॉकिज रोड से निकाला गया. कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेंद्र चंडालिया, यूथ जिला अध्यक्ष अजय राठौर मौजूद थे.

प्रतापगढ़. जिले में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शिवरात्रि के अवसर पर शहर में बाबा दीपनाथ की बारात निकाली गई. इसमें आकर्षक झांकियों के साथ सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए.

बाबा की बारात शहर के किला परिसर से रवाना हुई. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए. शहर के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया. शहर में केवल पैदल जाने वालों को ही अनुमति मिल रही थी.

शिव की बारात में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

शोभायात्रा मार्ग में कदम-कदम पर बारातियों का स्वागत किया गया. शिव मंदिरों में महाअभिषेक और पूजा-अर्चना के कार्यक्रम आयोजित हुए. इस अवसर पर भक्तों ने उपवास भी रखे.

शिवालयों में शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक हुए और बिल्वपत्र चढ़ाए गए. शुक्रवार सुबह दीपेश्वर महादेव में अभिषेक करने के लिए भक्तों की कतारें लग गईं. शहर के दीपेश्वर महादेव, भूतनाथ महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, मंशापूर्ण महादेव, ऋणमुक्तेश्वर महादेव, कुबेर महादेव, ओंकारेश्वर महादेव, चंपनाथ महादेव, नीलकंठ महादेव, गौरी सोमनाथ महादेव , गुप्त गंगा महादेव में महारुद्राभिषेक किया गया. इसके साथ ही सनातन धर्म उत्सव समिति ने शोभायात्रा निकाली.

पढ़ेंः महाशिवरात्रि विशेष: कामदेव को भस्म कर कामेश्वर के रूप में विराजमान हुए कामां में 'महादेव'

शोभायात्रा में सबसे आगे अश्वरोही ध्वजा और पीछे बैंडबाजे चल रहे थे. एक बग्घी में भगवान भोलेनाथ की झांकी चल रही थी. महिलाओं ने मंगल कलश भी लिया था. विभिन्न संगठनों की 6 से अधिक झांकियां शामिल थीं. शोभायात्रा धानमंडी माणकचौक, झंडा गली होते हुए दीपेश्वर महादेव पहुंची, जहां अभिषेक के कार्यक्रम हुए. बाणमाता मंदिर परिसर से शुरू हुई शोभायात्रा के मार्ग को तोरण से सजाया गया.

पढ़ेंः महाशिवरात्रि विशेष: अलवर में है महादेव का 300 साल पुराना मंदिर, शिवरात्रि पर उमड़ती भक्तों की भीड़

शोभायात्रा गांधी चौराहे पर पहुंचने पर नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी के साथ पार्षदों ने पुष्पों से स्वागत किया. तोप से पुष्पवर्षा और आतिशबाजी भी की गई. वाहनों को अर्चना टॉकिज रोड से निकाला गया. कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेंद्र चंडालिया, यूथ जिला अध्यक्ष अजय राठौर मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.