ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद अब जिले में ही स्थापित होगी जांच लैब

कोरोना वायरस का प्रकोप प्रदेश के साथ-साथ प्रतापगढ़ जिले में भी बढ़ता चला जा रहा है. जिसके बाद अब वायरस की जांच के लिए जल्द से जल्द लैब शुरू करने की तैयारी चिकित्सा विभाग और प्रशासन की ओर से की जा रही है.

Pratapgarh Corona Virus News
अब जिले में ही स्थापित होगी जांच लैब
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:17 PM IST

प्रतापगढ़. कोरोना वायरस जिले में लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. जिसके बाद अब जल्द ही कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लैब शुरू हो जाएगी. राज्य सरकार की और से इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर बजट भी आवंटित कर दिया गया है. जिला चिकित्सालय में शुरू होने वाली इस लैब के लिए जरूरी उपकरण आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे.

अब जिले में ही स्थापित होगी जांच लैब

जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और विधायक रामलाल मीणा के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए दायरे को देखते हुए, प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में कोरोना लैब शुरू करने के आदेश प्रदान दिए थे.

पढ़ें- बाड़मेर में कोविड केयर सेंटर के लिए 2 भवनों को किया अधिकरण

इसी के तहत इस लैब को शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. लैब में 6 डॉक्टर, 25 लैब टेक्नीशियन, 6 सहायक कर्मचारी और 4 डाटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे. 1 महीने के अंदर यह लैब शुरू हो जाएगी. जिससे कोरोना संक्रमण रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग रहे थे, वह मात्र 24 घंटों में ही उपलब्ध हो जाएगी. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने में भी इससे काफी मदद मिलेगी.

प्रतापगढ़. कोरोना वायरस जिले में लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. जिसके बाद अब जल्द ही कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लैब शुरू हो जाएगी. राज्य सरकार की और से इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर बजट भी आवंटित कर दिया गया है. जिला चिकित्सालय में शुरू होने वाली इस लैब के लिए जरूरी उपकरण आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे.

अब जिले में ही स्थापित होगी जांच लैब

जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि कलेक्टर अनुपमा जोरवाल और विधायक रामलाल मीणा के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए दायरे को देखते हुए, प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में कोरोना लैब शुरू करने के आदेश प्रदान दिए थे.

पढ़ें- बाड़मेर में कोविड केयर सेंटर के लिए 2 भवनों को किया अधिकरण

इसी के तहत इस लैब को शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. लैब में 6 डॉक्टर, 25 लैब टेक्नीशियन, 6 सहायक कर्मचारी और 4 डाटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे. 1 महीने के अंदर यह लैब शुरू हो जाएगी. जिससे कोरोना संक्रमण रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग रहे थे, वह मात्र 24 घंटों में ही उपलब्ध हो जाएगी. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने में भी इससे काफी मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.