प्रतापगढ़. जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को एसपी चुनाराम जाट ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में जाट ने पुलिस अधिकारियों को जिले में अपराध की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए. वहीं, बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी मौजूद रहे.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में जिले के थाना अधिकारियों, पुलिस उप अधीक्षक सहित तमाम पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसपी चुनाराम जाट ने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है, जिसको लेकर पुलिस विभाग को काफी एहतियात बरतने की आवश्यकता है.
पढ़ें- BJP ने चलाया 'गहलोत कुर्सी छोड़ो अभियान', TWITTER पर हुआ ट्रेंड
अपराधियों से पूछताछ करते समय मास्क लगाकर और जरूरी दूरी बनाकर कार्रवाई की जाए. जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए भी एसपी ने दिशा निर्देश प्रदान किए है. थाना अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थाई वारंटियों की सूची बनाकर उनकी जल्द से जल्द धरपकड़ करने के भी निर्देश दिए है.
साथ ही पेंडिंग मुकदमों के निस्तारण के लिए निर्देश दिए है. वहीं जिले के कई थाना क्षेत्रों की सीमा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़ी हुई है, जिसके कारण अंतर राज्य अपराधों में लगाम कसने के निर्देश एसपी द्वारा दिए गए हैं.