ETV Bharat / state

अभियान 'आवाज' में SP ने बच्चों से किया वर्चुअल संवाद, इन बातों की दी जानकारी - महिलाओं को जागरुकता

प्रतापगढ़ में अभियान आवाज के तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने स्कूली बच्चों के साथ वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को देश की आर्थिक उन्नति मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव और अपराधों के दुष्परिणाम के विषय में जानकारी दी. साथ ही पुलिस द्वारा महिला और बालकों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी गई.

अभियान आवाज में वर्चुअल संवाद, Virtual dialog in abhiyan awaz
अभियान आवाज में वर्चुअल संवाद
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:12 PM IST

प्रतापगढ़. समाज में महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराध में कमी लाने और लोगों को इस विषय में जागरूक करने के लिए राज्य सरकार के निर्देश आवाज अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले में पुलिस अधीक्षक ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद किया.

पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने और इनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में आवाज अभियान चलाया जा रहा है. 13 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत शनिवार को बीवीएन स्कूल के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया गया. जिसमें बच्चों को देश की आर्थिक उन्नति मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव और अपराधों के दुष्परिणाम के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए पुलिस द्वारा महिला और बालिकों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.

पढे़ंः जोधपुरः कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को किया नमन

बालकों से संवाद करते हुए जाट ने बताया कि पुलिस द्वारा बच्चों और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. बच्चों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए कई कानून बने हुए हैं. बच्चों और महिलाओं को सुनसान स्थानों पर अकेले नहीं जाना चाहिए. विद्यालयों को भी इनकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए. इस दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जाट ने विद्यार्थियों को कई कानूनी जानकारियां प्रदान कीं.

प्रतापगढ़. समाज में महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराध में कमी लाने और लोगों को इस विषय में जागरूक करने के लिए राज्य सरकार के निर्देश आवाज अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले में पुलिस अधीक्षक ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद किया.

पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने और इनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में आवाज अभियान चलाया जा रहा है. 13 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत शनिवार को बीवीएन स्कूल के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया गया. जिसमें बच्चों को देश की आर्थिक उन्नति मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव और अपराधों के दुष्परिणाम के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए पुलिस द्वारा महिला और बालिकों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.

पढे़ंः जोधपुरः कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को किया नमन

बालकों से संवाद करते हुए जाट ने बताया कि पुलिस द्वारा बच्चों और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. बच्चों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए कई कानून बने हुए हैं. बच्चों और महिलाओं को सुनसान स्थानों पर अकेले नहीं जाना चाहिए. विद्यालयों को भी इनकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए. इस दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जाट ने विद्यार्थियों को कई कानूनी जानकारियां प्रदान कीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.