प्रतापगढ़. जिले में मंगलवार को एक अजीब घटना सामने आई. यहां घास चर रहे एक गधे के मुंह में घास के साथ सांप आ गया और वह उसके मुंह में फंस गया. दोनों के बीच एक-दूसरे से बचने और छूटने का काफी देर तक संघर्ष चला, लेकिन ना तो गधा सांप को अपने मुंह से निकाल पाया और ना सांप गधे को काटने से खुद को रोक पाया.
थोड़ी देर में दोनों की मौत हो गई. इस घटना को वहां मॉर्निंग वॉक करने वाले कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. घटना जिले के पीपलखूंट इलाके की है. यहां माही नदी के तट पर गधा सुबह घास चरने में व्यस्त था. इसी दौरान सांप के बीच का हिस्सा गधे के जबड़े में फंस गया. गधे ने सांप को छोड़ने के लिये अपने सिर को काफी झटके दिये, लेकिन वह उसके जबड़े से नहीं निकल पाया.
पढ़ेंः भरतपुर: सांप काटने पर 20 घंटे तक कराते रहे झाड़-फूंक, इलाज न मिलने से मौत
इस बीच गधे के मुंह में फंसने के बाद सांप भी छूटने के लिए छटपटाता रहा. वह भी कुछ नहीं कर पाया. इस छटपटाहट में सांप ने तीन-चार बार गधे को गले और मुंह पर काट लिया. कुछ देर तड़पने के बाद सांप ने दम तोड़ दिया, लेकिन वह गधे की जबड़े से नहीं छूट पाया.