ETV Bharat / state

अफवाह का असर: पान, गुटखा और तंबाकू की कालाबाजारी शुरू, दोगुने हुए रेट...

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है, जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर अफवाहों ने तूल पकड़ ली है. इस अफवाह में लोगों ने दावा किया कि लॉकडाउन 15 जून से फिर बढ़ने वाला है. ऐसे अफवाह के कारण पान मसाला दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गुटखा पान मसालों का सेवन करने वाले लोग दुकानों की तरफ दौड़ पड़े, जिसका फायदा छोटे-बड़े व्यपारियों ने भी खूब उठाया.

राजस्थान न्यूज, pratapgarh news
अफवाह का फायदा उठाकर कारोबारी कर रहे धड़ल्ले से कालाबाजारी
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:54 PM IST

प्रतापगढ़. देश में फैले कोरोना वायरस के कारण सरकार ने लॉकडाउन लगाया है, जिसमें सरकार ने लोगों को कुछ छूट भी दी है. लेकिन अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लगातार अफवाहें भी बाजारों में दौड़ रही हैं, जिसमें लोगों का कहना है कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 15 जून से लॉकडाउन फिर से लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में कई लोग गुटखा, पान-मसाले की दुकानों की ओर तेजी से दौड़ पड़े. इसमें छोटे बड़े सभी व्यापारियों ने इस मौके का फायदा उठाकर उनकी कालाबाजारी करनी भी शुरू कर दी है.

अफवाह का फायदा उठाकर कारोबारी कर रहे धड़ल्ले से कालाबाजारी

प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए अंतरराज्यीय सीमाओं पर सख्ती बढ़ाने के बाद से उपजी लॉकडाउन बढ़ने की अफवाह ने शहर सहित जिले भर में अफरा-तफरी मचा दी है. फिर से लॉकडाउन लागू होने की एक अफवाह के कारण पान मसालों की दुकानों पर लोगों की भीड़-उमड़ पड़ी. लोगों ने कोरोना वायरस तक की परवाह नहीं की और बिना मास्क के भीड़ में उमड़ पड़े. बे­चने वालों ने भी इसका पूरा फायदा उठाया. कुछ देर बाद ही गुटखा, तम्बाकू की बिक्री चार गुना दामों पर शुरू हो गई.

कारोबारियों ने की पान मसाला खत्म होने की घोषणा...

बता दें कि शहर में महज 4 घंटे में ही कारोबारि­यों ने पान मसाले के खत्म होने की घोषणा भी कर दी, लेकिन हकीकत ये थी कि इसकी जमकर कालाबाजारी हुई. गोदा­मों और दुकानों से हटाकर बड़ी मात्रा में पान मसाले के माल को दूसरी जगहों पर भेज दिया गया. इस दौ­रान पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते ​हुए नगर के बड़े-बड़े व्यापारियों की दुकानों पर जमा भीड़ तितर-बितर तो कर दी, लेकिन बड़े-बड़े व्यापारियों ने अपने घरों से कालाबाजारी को अंजाम दिया.

राजस्थान न्यूज, pratapgarh news
पुलिस दे रही दुकानदारों को चेतावनी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात भी शहर में गुटका, तम्बाकू, बी­ड़ी, सिगरेट की कालाबाजारी हो रही थी. जिले भर में करीब 4 घंटे तक ये खेल चलता रहा. ​जि­ले में पांच-छह बड़े कारोबारियों से बात की तो उनका कहना था कि वो क्या करें, लोग डि­मांड कर रहे हैं.

सरकार का एक आदेश और फैल गई ये दो अफवाह...

बुधवार दोपहर सरकार ने प्रदेश की सभी सीमाएं सील करने के आदेश दिए. सीमाओं पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. बिना अनुमति किसी को नहीं आने दिया गया, जिसके बाद आदेश को संशोधित भी कर दिया गया, लेकिन अफवाह के बीच लोगों ने जमकर गुटखे तम्बा­कू की कालाबाजारी की.

अफवाह एक- सरकार के सीमाओं पर सख्ती बढ़­ने के बाद पहली अफवाह ये फैली कि 15 जून से दोबारा लॉकडाउन लागू होगा. ऐसे में पान मसाले के छोटे कारोबारी बड़े का­रोबारियों के यहां माल लेने पहुंच गए. साथ ही जिले भर के आस-पास ग्रामीणों ने मुख्यालय की तरफ कूच की और कुछ ही घंटों में दाम चार गुना बढ़ गए.

अफवाह दो- दूसरी अफवाह ये फैली कि सरकार तंबाकू, गुटखे पर बैन लगाने जा रही है. इससे गुटखा खरीदने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े. उसके बाद मौके का फाय­दा उठाते हुए कारोबारियों ने पान मसाला और गुटखे को ज्यादा दामों पर बेचा.

राजस्थान न्यूज, pratapgarh news
गुटखा, पान मसाला को दोगुने दामों पर बेच रहे दुकानदार

बॉर्डर सील होते ही दुकानों से हटा दिया गया स्टॉक, गोदाम में कर दिया गया शिफ्ट...

बॉर्डर सील होने के साथ ही क्षेत्र में तंबाकू उत्पादों और पान मसाला की कालाबाजारी शुरू हो गई है. जहां थोक विक्रेता­ओं ने गोदामों में पड़े माल को वहां से हटाकर दूसरी जगह रखवा दिया. इस दौरान बड़े कारोबारियों ने छोटे दुकानदारों को माल नहीं होने की बात भी कही. इसके बाद मनमाने दामों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री की गई. जिसके बाद लोगों ने कालाबाजारी की सूचना प्रशासन को दी, लेकिन प्रशा­सन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ के धरियावद नगर में बरसात का पानी कॉलोनी और सड़कों पर भरा, परेशान लोगों ने दी ये चेतावनी

दुकानदारों ने तंबाकू उत्पादों के दाम किए डबल...

तंबाकू उत्पादों पर रोक लगाने और लॉकडाउन दोबारा लागू करने की अफवाह के बाद कारोबारियों ने रेट डबल कर दिए. रेट बढ़ाने के बाद थोक विक्रेता­ओं ने जमकर कालाबाजारी को अंजाम दिया. शिकायतों के बाद भी उप­खंड प्रशासन की उदासी­नता के चलते तंबाकू और पान मसाला के थोक वि­क्रेता दोगने दामों पर इन्हें बेचने लगे, जिसके बाद बड़े कारोबारियों की दुकानों पर छोटे दुकानदारों की भीड़ लगनी शुरू हो गई.

प्रतापगढ़. देश में फैले कोरोना वायरस के कारण सरकार ने लॉकडाउन लगाया है, जिसमें सरकार ने लोगों को कुछ छूट भी दी है. लेकिन अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए लगातार अफवाहें भी बाजारों में दौड़ रही हैं, जिसमें लोगों का कहना है कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 15 जून से लॉकडाउन फिर से लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में कई लोग गुटखा, पान-मसाले की दुकानों की ओर तेजी से दौड़ पड़े. इसमें छोटे बड़े सभी व्यापारियों ने इस मौके का फायदा उठाकर उनकी कालाबाजारी करनी भी शुरू कर दी है.

अफवाह का फायदा उठाकर कारोबारी कर रहे धड़ल्ले से कालाबाजारी

प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए अंतरराज्यीय सीमाओं पर सख्ती बढ़ाने के बाद से उपजी लॉकडाउन बढ़ने की अफवाह ने शहर सहित जिले भर में अफरा-तफरी मचा दी है. फिर से लॉकडाउन लागू होने की एक अफवाह के कारण पान मसालों की दुकानों पर लोगों की भीड़-उमड़ पड़ी. लोगों ने कोरोना वायरस तक की परवाह नहीं की और बिना मास्क के भीड़ में उमड़ पड़े. बे­चने वालों ने भी इसका पूरा फायदा उठाया. कुछ देर बाद ही गुटखा, तम्बाकू की बिक्री चार गुना दामों पर शुरू हो गई.

कारोबारियों ने की पान मसाला खत्म होने की घोषणा...

बता दें कि शहर में महज 4 घंटे में ही कारोबारि­यों ने पान मसाले के खत्म होने की घोषणा भी कर दी, लेकिन हकीकत ये थी कि इसकी जमकर कालाबाजारी हुई. गोदा­मों और दुकानों से हटाकर बड़ी मात्रा में पान मसाले के माल को दूसरी जगहों पर भेज दिया गया. इस दौ­रान पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते ​हुए नगर के बड़े-बड़े व्यापारियों की दुकानों पर जमा भीड़ तितर-बितर तो कर दी, लेकिन बड़े-बड़े व्यापारियों ने अपने घरों से कालाबाजारी को अंजाम दिया.

राजस्थान न्यूज, pratapgarh news
पुलिस दे रही दुकानदारों को चेतावनी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात भी शहर में गुटका, तम्बाकू, बी­ड़ी, सिगरेट की कालाबाजारी हो रही थी. जिले भर में करीब 4 घंटे तक ये खेल चलता रहा. ​जि­ले में पांच-छह बड़े कारोबारियों से बात की तो उनका कहना था कि वो क्या करें, लोग डि­मांड कर रहे हैं.

सरकार का एक आदेश और फैल गई ये दो अफवाह...

बुधवार दोपहर सरकार ने प्रदेश की सभी सीमाएं सील करने के आदेश दिए. सीमाओं पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. बिना अनुमति किसी को नहीं आने दिया गया, जिसके बाद आदेश को संशोधित भी कर दिया गया, लेकिन अफवाह के बीच लोगों ने जमकर गुटखे तम्बा­कू की कालाबाजारी की.

अफवाह एक- सरकार के सीमाओं पर सख्ती बढ़­ने के बाद पहली अफवाह ये फैली कि 15 जून से दोबारा लॉकडाउन लागू होगा. ऐसे में पान मसाले के छोटे कारोबारी बड़े का­रोबारियों के यहां माल लेने पहुंच गए. साथ ही जिले भर के आस-पास ग्रामीणों ने मुख्यालय की तरफ कूच की और कुछ ही घंटों में दाम चार गुना बढ़ गए.

अफवाह दो- दूसरी अफवाह ये फैली कि सरकार तंबाकू, गुटखे पर बैन लगाने जा रही है. इससे गुटखा खरीदने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े. उसके बाद मौके का फाय­दा उठाते हुए कारोबारियों ने पान मसाला और गुटखे को ज्यादा दामों पर बेचा.

राजस्थान न्यूज, pratapgarh news
गुटखा, पान मसाला को दोगुने दामों पर बेच रहे दुकानदार

बॉर्डर सील होते ही दुकानों से हटा दिया गया स्टॉक, गोदाम में कर दिया गया शिफ्ट...

बॉर्डर सील होने के साथ ही क्षेत्र में तंबाकू उत्पादों और पान मसाला की कालाबाजारी शुरू हो गई है. जहां थोक विक्रेता­ओं ने गोदामों में पड़े माल को वहां से हटाकर दूसरी जगह रखवा दिया. इस दौरान बड़े कारोबारियों ने छोटे दुकानदारों को माल नहीं होने की बात भी कही. इसके बाद मनमाने दामों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री की गई. जिसके बाद लोगों ने कालाबाजारी की सूचना प्रशासन को दी, लेकिन प्रशा­सन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ के धरियावद नगर में बरसात का पानी कॉलोनी और सड़कों पर भरा, परेशान लोगों ने दी ये चेतावनी

दुकानदारों ने तंबाकू उत्पादों के दाम किए डबल...

तंबाकू उत्पादों पर रोक लगाने और लॉकडाउन दोबारा लागू करने की अफवाह के बाद कारोबारियों ने रेट डबल कर दिए. रेट बढ़ाने के बाद थोक विक्रेता­ओं ने जमकर कालाबाजारी को अंजाम दिया. शिकायतों के बाद भी उप­खंड प्रशासन की उदासी­नता के चलते तंबाकू और पान मसाला के थोक वि­क्रेता दोगने दामों पर इन्हें बेचने लगे, जिसके बाद बड़े कारोबारियों की दुकानों पर छोटे दुकानदारों की भीड़ लगनी शुरू हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.