प्रतापगढ़. शहर के कृषि मंडी चौराहे पर टोकरी व्यवसाय करने वाले दो सगे भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. टोकरी व्यवसाय को लेकर चल रहे विवाद को लेकर रविवार सुबह दोनों परिवार के लोगों ने एक दूसरे पर तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों परिवार के 7 लोग घायल हो गए.
दरअसल, थोड़ी सी कहासुनी को लेकर दोनों भाइयों ने अपने ही परिवार के लोगों पर तलवारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में परिवार की महिलाओं को भी गंभीर चोट आई है. घटना की सूचना मिलने पर प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां पुलिस ने दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट लेकर एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: सुरक्षा मापदंडों को जांचने के लिए मेट्रो स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिल
शहर कोतवाल मदनलाल खटीक ने बताया कि कृषि मंडी रोड पर टोकरी व्यवसाय करने वाले दोनों ही भाई ग्रह कलेश के चलते अलग रह रहे थे. रविवार को किसी बात के चलते दोनों ही परिवार के लोग कृषि मंडी रोड पर स्थित दुकान पर जमा हो गए और झगड़ा शुरू कर दिया. इस झगड़े में अपना आपा खो कर एक ही परिवार के लोगों ने आपस में तलवारे चलाना शुरू कर दिया जिससे दोनों ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए.