प्रतापगढ़. राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त महाराष्ट्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष और सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र माधव साठे का मंगलवार को प्रतापगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. नल चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद, भाजपा आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने साठे का नारेबाजी करते हुए अभिनंदन किया. साठे आगामी 1 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाली दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय सावरकर जीवन दर्शन गोष्ठी का निमंत्रण देने के लिए निकले हैं.
साठे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान के बैनर तले आगामी 1 व 2 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी स्टेडियम में दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े लोग भाग लेंगे. इस आयोजन के माध्यम से सावरकर के विचारों को प्रसारित किया जाएगा और उनके विषय में जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, उनको दूर किया जाएगा.
पढ़ें: Jaipur Literature Festival 2022: लेखक ने सावरकर को कहा- फादर ऑफ हिंदुत्व, ट्विटर पर छिड़ी बहस
राष्ट्रवादी विचारों से युवाओं को अवगत कराने एवं सावरकर की जीवनी से रूबरू करवाने के लिए 4 सत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. साठे ने इस दौरान अधिक से अधिक युवाओं से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. इसके पहले साठे का प्रतापगढ़ पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष गणपतलाल शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक प्रकाश पहलवान, भाजपा नेता ईश्वरलाल मीणा सहित विभिन्न कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया. बाद में साठे यहां से बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गए.