प्रतापगढ़. जिला मुख्यालय पर देर रात एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों (Road accidents in Pratapgarh) को चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लोगों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. कोतवाली पुलिस ने बताया कि अंकित गोस्वामी और चंद्र प्रकाश गोस्वामी दोनों ही रिश्ते में मौसेरे भाई लगते हैं. दोनों रात्रि में पेट्रोल भरवाने के लिए अपने घर आदिनाथ विहार से जगदीश पेट्रोल पंप पर जा रहे थे तभी अचानक से तेज गति आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
परिजनों ने बताया कि चंद्रप्रकाश की बहन की 21 अप्रैल को शादी है जिस कारण परिवार में शादी की तैयारियां चल रहीं थीं. घटना में दोनों भाइयों की मौत से परिवार में गमगीन माहौल हो गया. मृतक चंद्र प्रकाश ने दिन में दोस्तों के साथ में होली खेली और देर रात में अपने मौसी के लड़के अंकित के साथ पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था तभी ये हादसा हो गया. जिला अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें-अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, होली मनाने जा रही मां सहित दो बेटों की मौत...तीन घायल
हादसे में 11 वर्षीय मासूम की मौत: वहीं दूसरे मामले में जिला मुख्यालय के सीतामढ़ी गांव में एक 11 वर्षीय बालिका की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने बालिका को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके कारण उसे प्रतापगढ़ जिला अस्पताल से उदयपुर रेफर कर दिया गया था, लेकिन अस्पताल ले जाते समय ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. सूचना पर देवगढ़ थाना पुलिस पहुंची जहां शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. परिजनों की ओर से नामजद बाइक सवार युवक के खिलाफ मोर्चरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अनुसंधान शुरू कर दिया है.