ETV Bharat / state

बीजेपी के रमेश मीणा ने कांग्रेस के समर्थन से प्रधान की सीट पर किया कब्जा, भाजपा के एक गुट में भारी नाराजगी

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 6:07 PM IST

प्रतापगढ़ पंचायत समिति के प्रधान के रूप में रमेश मीणा ने पदभार ग्रहण किया. हालांकि, इस पदभार ग्रहण में बीजेपी के कई नेता नदारद रहे. वहीं बीजेपी के एक गुट ने बागी रमेश मीणा को लेकर नाराजगी भी जाहिर की.

pradhan of Pratapgarh Panchayat Samiti, Pratapgarh hindi news
रमेश मीणा प्रतापगढ़ पंचायत के नए प्रधान

प्रतापगढ़. पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान ने रविवार को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान भाजपा से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. जिन्होंने नवनिर्वाचित प्रधान का स्वागत किया.

भाजपा के एक गुट ने इस प्रधान पर काबिज रमेश मीणा और इनका साथ देने वाले पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे के प्रति नाराजगी भी जाहिर की है. प्रतापगढ़ पंचायत समिति प्रधान रमेश मीणा ने रविवार को पदभार ग्रहण करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है, उसका वे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे.

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिले, इसके लिए वे पूरा प्रयास करेंगे. रमेश मीणा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे. पदभार ग्रहण के दौरान विकास अधिकारी आरएन कुमावत सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रधान रमेश मीणा का स्वागत अभिनंदन किया.

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ हादसा: मौत का मंजर देख कांप उठी रूह, PM Modi ने ट्वीट कर जताया शोक

गौरतलब है कि रमेश मीणा ने बागी होकर निर्दलीय रूप से प्रधान का चुनाव लड़ा और कांग्रेस के समर्थन से जीत हासिल करते हुए निर्वाचित हुए. रविवार को के इस पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता नदारद रहे और कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. हालांकि, जिला प्रमुख का चुनाव लड़े हेमंत मीणा और उनके कई समर्थक इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

प्रतापगढ़. पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान ने रविवार को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान भाजपा से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. जिन्होंने नवनिर्वाचित प्रधान का स्वागत किया.

भाजपा के एक गुट ने इस प्रधान पर काबिज रमेश मीणा और इनका साथ देने वाले पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे के प्रति नाराजगी भी जाहिर की है. प्रतापगढ़ पंचायत समिति प्रधान रमेश मीणा ने रविवार को पदभार ग्रहण करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है, उसका वे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे.

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिले, इसके लिए वे पूरा प्रयास करेंगे. रमेश मीणा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे. पदभार ग्रहण के दौरान विकास अधिकारी आरएन कुमावत सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रधान रमेश मीणा का स्वागत अभिनंदन किया.

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ हादसा: मौत का मंजर देख कांप उठी रूह, PM Modi ने ट्वीट कर जताया शोक

गौरतलब है कि रमेश मीणा ने बागी होकर निर्दलीय रूप से प्रधान का चुनाव लड़ा और कांग्रेस के समर्थन से जीत हासिल करते हुए निर्वाचित हुए. रविवार को के इस पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता नदारद रहे और कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. हालांकि, जिला प्रमुख का चुनाव लड़े हेमंत मीणा और उनके कई समर्थक इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.