पाली. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता संकल्प यात्रा के साथ पाली संभाग के दौरे पर हैं. शनिवार देर रात को उनकी यात्रा पाली मुख्यालय पहुंची, जहां उन्होंने एक आमसभा को संबोधित करते हुए अपने विरोधियों पर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि जिन लोगों का मैंने साथ दिया वह आज मेरा विरोध कर रहे हैं, मुझे चुनौती दे रहे हैं, जबकि उनका खुद का घर नहीं संभल रहा है.
बेनीवाल ने चुनौती देने वालों को कहा कि हर कोई उन्हें चुनौती दे रहा है. ऐसे लोगों का दिमाग खराब हो गया है. चुनाव आ रहे हैं, थोड़ा तो डरो. ऐसा इलाज कर दूंगा कि दवाई खानी पड़ेगी या तो सड़क पर पत्थर फेंकोगे. बेनीवाल ने कहा कि मैं अकेला आदमी मोदी और अमित शाह को चुनौती दे रहा हूं. मैं गहलोत के बेटे को चुनाव हरवाया और वसुंधरा की हालत खराब कर दी. बेनीवाल ने पाली के भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख पर हमला करते हुए कहा कि वह सिर्फ उन्हीं लोगों की सेवा करते हैं जो वोट देते हैं. बाकी किसी का सहयोग नहीं करते. उन्होंने कहा कि पांच बार यहां से भाजपा जीती है, इस बार आरएलपी को मौका दो. रविवार को बेनीवाल की सोजत और जैतारण में सभाएं होंगी.
पढ़ें : सरकार के मंत्रियों को लगता है डर, मैं हरा दूंगा इसलिए मेरी चिट्ठी पर करते हैं काम : बेनीवाल
मैंने अपने समाज के लोगों को वसुंधरा के सैंडल उठाते देखा है : बेनीवाल ने कहा कि मैंने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया. मैंने अपने समाज के लोगों को वसुंधरा के सैंडल उठाते देखा है. बेनीवाल ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार एक शादी में वसुंधरा का सैंडल इधर-उधर हो गया तो मेरे समाज के तीन नेता एक साथ सैंडल ढूंढने गए, क्योंकि उनको मैडम की नजर में आना था. जब सैंडल दिया तो वसुंधरा ने थैंक्यू कहा. इससे ही वे राजी हो गए. बेनीवाल ने कहा कि इसी तरह से लोग गहलोत के कप-प्लेट भी उठाते हैं.