ETV Bharat / state

मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिले, रबी की फसल को होगा फायदा, शादी समारोह में बारिश ने डाला खलल

प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में सुबह से ही बरसात हो रही है. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. अलसुबह से शुरू हुई बारिश दिन भर रुक-रुक कर होती रही. यह बरसात फसलों के लिए अमृत मानी जाती है. वहीं दूसरी ओर शहर में चल रहे विवाह समारोह के आयोजनों में इस बारिश ने खलल पैदा किया है.

मावठ की बारिश, शादी समारोह में बारिश का खलल, प्रतापगढ़ न्यूज, pratapgarh news, Rain in pratapgarh, प्रतापगढ़ में बारिश
प्रतापगढ़ में बारिश
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 2:55 PM IST

प्रतापगढ़. जिले सहित आसपास के इलाकों में सुबह से ही बरसात हो रही है. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. एक ओर तो फसलों के लिए यह बरसात अमृत मानी जाती है. मावठ की इस बरसात से गेहूं, चना और अफीम की फसलों को काफी फायदा होता है. वहीं दूसरी ओर शहर में चल रहे विवाह समारोह के आयोजनों में इस बारिश ने खलल पैदा किया है. जिसके करण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.

मावठ की बारिश, शादी समारोह में बारिश का खलल, प्रतापगढ़ न्यूज, pratapgarh news, Rain in pratapgarh, प्रतापगढ़ में बारिश
प्रतापगढ़ में बारिश

सुबह 4 बजे से प्रतापगढ़ शहर और आसपास के इलाकों में मावठ का दौर जारी है. अलसुबह से शुरू हुई बारिश दिन में भी रुक-रुक कर होती रही. टांडा, कुलमीपुरा, सिद्धपुरा, धमोतर आदि कई इलाकों में कभी रिमझिम तो कभी तेज बरसात हो रही है. इस पर किसान मांगीलाल ने बताया कि रबी की फसलों के लिए मावठ काफी फायदेमंद है. इस समय गेहूं, चना और अफीम की फसलों को पानी की काफी आवश्यकता होती है, जो इस मावठ से पूरी हो रही है. दूसरी ओर विवाह समारोह के आयोजनों पर इस बारिश ने खलल डाला है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ी है.

ये भी पढ़ें - गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया

मावठ की बारिश सिंचाई से मिलेगी मुक्ति

कृषि विशेषज्ञ डॉ. योगेश कनोजिया ने बताया कि बारिश होना गेहूं की फसल के लिए बहुत अच्छा है. बारिश सभी इलाकों में समान होती हैं. जिससे किसानों को सिंचाई खर्च बचाने में भी मदद मिलेगी. वहीं तापमान में भी कमी आएगी. जिससे पाला पड़ने की संभावना कम होने से फसलों को नुकसान नहीं होगा. बारिश के बाद कोहरा अधिक नहीं होगा और जब कोहरा नहीं होता तो उत्पादन अधिक रहता है. वहीं यह बारिश सरसों की फसल के लिए भी अच्छी हैं. बरसात से फसलों के उत्पादन में फायदा इस लिए होगा कि बरसात के पानी के साथ नाइट्रोजन भी आता है. इससे किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता कम होगी. वहीं सिंचाई से भी मुक्ति मिलेगी.

प्रतापगढ़. जिले सहित आसपास के इलाकों में सुबह से ही बरसात हो रही है. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. एक ओर तो फसलों के लिए यह बरसात अमृत मानी जाती है. मावठ की इस बरसात से गेहूं, चना और अफीम की फसलों को काफी फायदा होता है. वहीं दूसरी ओर शहर में चल रहे विवाह समारोह के आयोजनों में इस बारिश ने खलल पैदा किया है. जिसके करण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.

मावठ की बारिश, शादी समारोह में बारिश का खलल, प्रतापगढ़ न्यूज, pratapgarh news, Rain in pratapgarh, प्रतापगढ़ में बारिश
प्रतापगढ़ में बारिश

सुबह 4 बजे से प्रतापगढ़ शहर और आसपास के इलाकों में मावठ का दौर जारी है. अलसुबह से शुरू हुई बारिश दिन में भी रुक-रुक कर होती रही. टांडा, कुलमीपुरा, सिद्धपुरा, धमोतर आदि कई इलाकों में कभी रिमझिम तो कभी तेज बरसात हो रही है. इस पर किसान मांगीलाल ने बताया कि रबी की फसलों के लिए मावठ काफी फायदेमंद है. इस समय गेहूं, चना और अफीम की फसलों को पानी की काफी आवश्यकता होती है, जो इस मावठ से पूरी हो रही है. दूसरी ओर विवाह समारोह के आयोजनों पर इस बारिश ने खलल डाला है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ी है.

ये भी पढ़ें - गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया

मावठ की बारिश सिंचाई से मिलेगी मुक्ति

कृषि विशेषज्ञ डॉ. योगेश कनोजिया ने बताया कि बारिश होना गेहूं की फसल के लिए बहुत अच्छा है. बारिश सभी इलाकों में समान होती हैं. जिससे किसानों को सिंचाई खर्च बचाने में भी मदद मिलेगी. वहीं तापमान में भी कमी आएगी. जिससे पाला पड़ने की संभावना कम होने से फसलों को नुकसान नहीं होगा. बारिश के बाद कोहरा अधिक नहीं होगा और जब कोहरा नहीं होता तो उत्पादन अधिक रहता है. वहीं यह बारिश सरसों की फसल के लिए भी अच्छी हैं. बरसात से फसलों के उत्पादन में फायदा इस लिए होगा कि बरसात के पानी के साथ नाइट्रोजन भी आता है. इससे किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता कम होगी. वहीं सिंचाई से भी मुक्ति मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.