प्रतापगढ़. विगत 10 दिनों से बरसात होने से पुलिया पर पानी बहने के कारण मार्ग बंद हो गया है. पानी उतरने के पश्चात नगर से 3 किलोमीटर दूर जाखम नदी पर स्थित विजानिया पुल पर शुक्रवार पानी उतरने के बाद पुल तीन अलग-अलग जगह से टूट गई है. इस दौरान पुल के दोनों साइड की दीवार पर लोगों को मजबूरन अपनी जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है.
हालांकि चार पहिया वाहन की आन-जान बंद हो गई है. क्योंकि पुल बीच से ही टूट गई है, जिससे भी विजानिया, जवाहरनगर 3 सहित कई गांवों का संपर्क टूट गया है और समीप बिजासन माता मंदिर जाने के लिए भक्तों को बाइक रोककर दीवार तरफ कर गुजरना पड़ रहा है. बता दें कि मवेशियों को भी इस रास्ते से जाना दुर्लभ हो गया है.
यह भी पढ़ें- चूरू: NH-52 पर गोल्ड तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े
बताया जा रहा है कि धरियावद से विजानिया होकर गुजरने वाले इस कम दूरी वाले मार्ग पर पुलिया टूटने से लोगों को 5 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. पुलिया बीच में टूटने के बाद पानी बहने से कई महिला अपनी जान जोखिम में डालकर कपड़े धोने लगी हैं. इस मार्ग पर सरकारी विद्यालय भी है. जहां पर बच्चों को भी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- सवाई मान सिंह अस्पताल में ही भामाशाह योजना की उड़ती धज्जियां...डॉक्टर और मरीज के परिजन आपस में उलझे
बता दें कि यह पुलिया जब-जब बारिश होती है तब-तब क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिससे लोगों ने पुलिया की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं. धरियावद से जवाहरनगर 3 के लिए जाने वाली यह कम दूरी की रास्ता थी. जिसमें अब लोग रास्ते की पुलिया टूटने से परेशानी हो रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों ने शीघ्र पुलिया निर्माण कराने की मांग की है.