प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड थाना क्षेत्र के ढावटा ग्राम पंचायत में देर रात को सरपंच ने ग्रामीणों पर गाड़ी (pratapgarh sarpanch hit villagers with car) चढ़ा दी. हादसे में 2 महिला सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को फौरन उदयपुर रेफर किया गया जहां एक घायल व्यक्ति भूरालाल पिता नन्दलाल मीणा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि ढावटा गांव में सरपंच के ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासन ने गंभीर घायलों को छोटीसादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें अग्रिम उपचार के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें-गेर के दौरान मंदिर में सरपंच पति पर हमला, बाल-बाल बचा
6 घायलों में से एक की मौत: सीआई ने बताया कि घटना में दो महिला सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है. हादसे में घायल एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस घटना के बारे में जानकारी लेकर मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार होली कांकेर उत्सव मनाने के बाद ग्रामीण अपने घरों के बाहर खड़े थे. इस दौरान प्रतापगढ़ में सरपंच ने ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ा दी.
हालांकि अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि सरंपच कहां से कहां जा रहा था और उसने इन लोगों पर गाड़ी क्यो चढ़ाई है. पूरे मामले पर डीवाईएसपी ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर गंभीर है, और घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. आरोपी सरपंच की तलाश जारी है.