ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : पिछले 2 साल से कुआं निर्माण के भुगतान के लिए भटक रहे किसान, एडीएम को सौंपा ज्ञापन - प्रतापगढ़ में किसान

सरकारी योजना तहत अपने पैसों से कुएं का निर्माण करा चुके 80 से 85 किसानों को अभी तक भुगतान नहीं मिला है. गुस्साए किसानों ने एडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने जल्द भुगतान नहीं करने पर आत्महत्या की चेतावनी तक दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Pratapgarh latest hindi news, प्रतापगढ़ जिले की खबरें
Pratapgarh latest hindi news, प्रतापगढ़ जिले की खबरें
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:55 AM IST

प्रतापगढ़. जिले के नाराज किसानों ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा. पिछले 2 साल से कुआं निर्माण की बकाया राशि नहीं मिलने से नाराज किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे.

भुगतान नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित

जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र के जामली ग्राम पंचायत और आसपास के गांव के करीब 80 से 85 किसान मिनी सचिवालय पहुंचे और एडीएम गोपाललाल स्वर्णकार को ज्ञापन सौंपा. जामली के पूर्व सरपंच मांगीलाल मीणा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने बताया कि 2018-19 में सरकार की कुआं निर्माण योजना के तहत इलाके के किसानों ने अपने खर्चे पर कुएं का निर्माण करवाया. सरकार ने मजदूरी के रुपयों का तो भुगतान कर दिया लेकिन निर्माण सामग्री का भुगतान आज दिन तक नहीं हुआ.

पढ़ेंः प्रतापगढ़: जिला अस्पताल में दो विषयों में शुरू होगा पीजी डिप्लोमा कोर्स

सरकार की योजना के मुताबिक बकाया राशि का भुगतान दो माह में हो जाना था. क्षेत्र के किसानों ने कर्जा लेकर कुंवा निर्माण करवाया. प्रत्येक किसान का एक लाख बीस हजार रुपया बकाया चल रहा है. सभी किसानों का मिलाकर एक करोड़ रुपया बाकी है. बीते 2 सालों से किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. रुपए नहीं मिलने के कारण किसानों का आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है. सरकार ने यदि इस राशि का तुरंत भुगतान नहीं करवाया तो किसान आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे. एडीएम ने किसानों को राशि के भुगतान का आश्वासन दिया है.

प्रतापगढ़. जिले के नाराज किसानों ने मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा. पिछले 2 साल से कुआं निर्माण की बकाया राशि नहीं मिलने से नाराज किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे.

भुगतान नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित

जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र के जामली ग्राम पंचायत और आसपास के गांव के करीब 80 से 85 किसान मिनी सचिवालय पहुंचे और एडीएम गोपाललाल स्वर्णकार को ज्ञापन सौंपा. जामली के पूर्व सरपंच मांगीलाल मीणा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने बताया कि 2018-19 में सरकार की कुआं निर्माण योजना के तहत इलाके के किसानों ने अपने खर्चे पर कुएं का निर्माण करवाया. सरकार ने मजदूरी के रुपयों का तो भुगतान कर दिया लेकिन निर्माण सामग्री का भुगतान आज दिन तक नहीं हुआ.

पढ़ेंः प्रतापगढ़: जिला अस्पताल में दो विषयों में शुरू होगा पीजी डिप्लोमा कोर्स

सरकार की योजना के मुताबिक बकाया राशि का भुगतान दो माह में हो जाना था. क्षेत्र के किसानों ने कर्जा लेकर कुंवा निर्माण करवाया. प्रत्येक किसान का एक लाख बीस हजार रुपया बकाया चल रहा है. सभी किसानों का मिलाकर एक करोड़ रुपया बाकी है. बीते 2 सालों से किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. रुपए नहीं मिलने के कारण किसानों का आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है. सरकार ने यदि इस राशि का तुरंत भुगतान नहीं करवाया तो किसान आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे. एडीएम ने किसानों को राशि के भुगतान का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.