प्रतापगढ़. कोतवाली क्षेत्र के बसाड़ गांव में (Death in Basad Village) पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार को दो परिवारों में भिडंत हो गई और जमकर चाकूबाजी हुई. जिसमें एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, शवों को जिला चिकित्सालय में लाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बसाड़ गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.
कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि बसाड़ गांव में बिहारीदास और मांगीलाल, रघुनाथ भोई के परिवारों के बीज में जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. इस पर दोनों परिवारों के लोगों के बीच में सोमवार को भिड़ंत हो गई. जिसमें ईश्वरलाल (24 वर्ष) पुत्र भोई और मुकेश (25 वर्ष) पुत्र रघुनाथ भोई को चाकूबाजी में जख्मी हो गए. इसके बाद बिहारीदास के तीन पुत्र दयाल, बद्री विशाल और लखन मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी गई.
पढ़ें : Murder Case in Alwar: बड़े भाई की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मामले को देखते हुए बसाड़ गांव में (Ruckus in Pratapgarh Old Dispute) पुलिस मौके पर पहुंची. जिला चिकित्सालय में ईश्वरलाल और मुकेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने बसाड़ गांव से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
कुछ दिनों पहले हुआ था विवाद : पुलिस ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच में कुछ दिनों पहले भी विवाद हुआ था. इस पर दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में परस्पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को पाबंद भी किया था.
मजदूरी करते थे मृतक : गांव में हुए विवाद में दो युवकों की (Two Died in Knife Fighting) मौत हो गई. बताया गया कि दोनों युवक मजदूरी कर अपना परिवार चलाते थे. मुकेश का एक पुत्र डेढ़ वर्ष का है.