प्रतापगढ़. राज्य सरकार की योजना इंदिरा रसोई के क्रियान्वयन में प्रतापगढ़ नगर परिषद ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. नगर परिषद प्रशासन के आयुक्त पिंटू लाल जाट ने कहा कि राजस्थान सरकार की 'इंदिरा रसोई' महत्वकांक्षी योजना है. जिसके तहत आम जन को 8 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. योजना के तहत नगर परिषद प्रतापगढ़ क्षेत्र में संचालित 3 रसोई योजना में देय लक्ष्य से अधिक आमजन द्वारा योजना का लाभ प्राप्त करते हुए 28 अगस्त से 17 सितंबर तक 24 हजार 410 आमजन ने योजना का लाभ लिया है.
नगर परिषद प्रतापगढ़ ने 128 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर राजस्थान की सभी नगर निगमों, परिषदों, पालिकाओं में पहला स्थान प्राप्त किया है. गौरतलब है कि इंदिरा रसोई योजना प्रदेश की एक ऐसी अनूठी योजना है, जिसमें शहरी गरीब परिवारों को पौष्टिक भोजन रियायती दर पर मिल रहा है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि योजना का मुख्य ध्येय यह है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. योजना का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और गरीबों को खाना सस्ती दर पर उपलब्ध हो सके. इंदिरा रसोई योजना में एक लाभार्थी को 8 रुपए में शुद्ध और ताजा भोजन करवाया जाएगा. एक थाली पर कुल व्यय 20 रुपए आएगा. जिसमें राज्य सरकार 12 रुपए देगी.
यह भी पढ़ें: अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना फेल...स्ट्रीट वेंडर्स को नहीं मिल पा रहा लोन
राजस्थान में पिछली सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई योजना के नाम से इस योजना को संचालित कर रखा था. पहले यह योजना मोबाइल यूनिट के माध्यम से संचालित होती थी. अब यह एक रेस्टोरेंट की तरह संचालित हो रही है. यह योजना फिलाल शहरी क्षेत्र में संचालित हो रही है. इसे आगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी संचालित करने की योजना सरकार द्वारा बनाई जा रही है.