प्रतापगढ़. जिले में गुरुवार को पुलिस ने भेड़-बकरियों से भरे 13 ट्रक पकड़े है. प्रारम्भिक सूचना में ये ट्रक राजस्थान के विभिन्न इलाकों से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे थे. सभी ट्रकों के चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए.
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कुछ ट्रकों में भेड़-बकरियां भरकर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है. इस पर राजस्थान-एमपी सीमा पर हथुनियां पुलिस ने नाकाबंदी की. जहां सभी वाहनों को रुकवाया गया. इस दौरान कुल 13 ट्रकों में भेड़-बकरियों को भरा गया था. इन ट्रकों में करीब ढाई हजार से भी अधिक भेड़ और बकरियों को भरा गया था. जिसके बाद इन ट्रकों को थाना परिसर में खड़ा किया गया है.
पढ़ें- यहां 3 दिनों से लगातार हो रही कौओं की मौत...प्रशासन बेपरवाह
पुलिस की टीम और डॉ. जयप्रकाश परतानी ने 430 मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. पुलिस की ओर से कुल 2,800 भेड़ को ट्रकों से सुरक्षित निकाला गया है. पुलिस ने आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर इन भेड़ बकरियों को बाढ़ों में बंद कर दिया है. अब कोर्ट के फैसले के बाद इन भेड़ बकरियों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया जाएगा.