प्रतापगढ़. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी निशानदेही पर चोरी की 14 बाइक जब्त की गई है. वहीं जांच अधिकारी रमेश सेन ने बताया, कि शहर में पिछले दिनों बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एसपी पूजा अवाना ने एक स्पेशल टीम का गठन किया. जिसने कोटड़ी निवासी प्रकाश मेघवाल और मोहन मेघवाल नाम के शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बाइक जब्त की.
पढ़ेंः प्रतापगढ़ : पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में चारागाह भूमि पर चली JCB, अतिक्रमण हटाया
पुलिस पूछताछ में सामने आया था, कि शातिर चोरों के इस गिरोह में बांसवाड़ा निवासी अरबाज खान भी शामिल है. जो चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने और बेचने का काम करता है. पुलिस अब इस बाइक चोर गिरोह के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.
पुलिस पहले भी बाइक चोर गिरोह के शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिले भर में इन दिनों बाइक चोरी की बहुत वारदात हो रही है. पुलिस ने पिछले दिनों बाइक चोरी में शामिल बाल अपचारी को भी चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.