प्रतापगढ़. पिछले दो महीने से कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से उपभोक्ताओं की ओर से बिलजी के बिलों को नियत देय तिथियों तक जमा करवाने में परेशानियों हो रही थी. जिसे देखते हुए निगम ने उन्हें छूट दी है.
अधीक्षण अभियंता इन्द्रराज मीणा ने बताया कि डिस्कॉम अध्यक्ष दिनेशकुमार के आदेश पर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी के निर्देशानुसार कृषि श्रेणी के अलावा अन्य सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं, जिनकी बिलिंग अप्रैल और मई में जारी हुई है. विद्युत बिलों की बकाया राशि 20 हजार रुपए प्रति बिल तक है. सम्पूर्ण बकाया राशि 25 जून तक एकमुश्त जमा कराने पर, बिलिंग माह अप्रैल और मई के विद्युत बिलों की बकाया राशि पर विलम्ब भुगतान प्रभार की शत- प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी.
इसी तरह कृषि श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं की ओर से अपनी सम्पूर्ण बकाया राशि 25 जून 2021 तक एकमुश्त जमा करवाने पर बिलिंग माह अप्रैल और मई 2021 के विद्युत बिलों की बकाया राशि पर विलम्ब भुगतान प्रभार की शत- प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी. उक्त छूट 31 मार्च से पहले की बकाया राशि यदि कोई हो को छोडकर प्रदान की जाएगी.
उपरोक्त उपभोक्ताओं की ओर से अपनी सम्पूर्ण बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर देय विलम्ब भुगतान प्रभार में छूट की राशि उनके आगामी बिलों में समायोजित की जाएगी. उपभोक्ताओं से अपने बिल समय पर जमा करवाकर उक्त योजना का लाभ उठाने की अपील की गई है. गौरतलब है कि उपभोक्ताओं का बिल जमा करवाने के लिए विभिन्न ऑनलाइन पेमेंट से विद्युत बिल की राशि जमा किए जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है.
प्रतापगढ़ विधिक चेतना शिविर
प्रतापगढ़ में आमजन में जागरूकता फैलाने और कोरोना महामारी में आमजन को टीकाकरण के महत्व को समझाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिवप्रसाद तम्बोली ने ग्राम आमलीखेड़ा में आम चौराहे पर जागरूकता शिविर का आयोजन किय गया. शिविर में कहा गया कि कोरोना महामारी विश्व में एक बहुत बड़ी महामारी के रूप में उभर कर आई है. आमजन को इससे बचने के लिए कई आवश्यक सावधानियां रखने की आवश्यकता है.
जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने ली बैठक...
प्रतापगढ़ के मिनी सचिवालय परिसर में मंगलवार को जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले की समस्त दुकानें बुधवार को सुबह 6 से 11 बजे तक कोरोना नई गाइडलाइन की पालना करते हुए खुली रहेगी. उन्होंने कहा कि कोई भी शहर में सामान लेने के लिए प्रत्येक घर से एक व्यक्ति से अधिक व्यक्ति समान लेने नहीं आएं और बच्चों को घरों पर ही रहने दें.
प्रतापगढ़ में समृद्ध सीतामाता अभयारण्य की सुरक्षा में लापरवाही
जिले के प्रमुख जैव विविधतों से समृद्ध सीतामाता अभयारण्य की सुरक्षा इन दिनों रामभरोसे है. यहां अभयारण्य में तीन दशकों से अवैध कटाई हो रही है. हालांकि इसे रोकने के लिए विभाग की ओर से कई उपाय किए जा रहे हैं. लेकिन वन विभाग डाल-डाल तो वन माफिया पात-पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.