प्रतापगढ़. नगर परिषद की ओर से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है. गुरुवार को नगर परिषद की ओर से जिला अस्पताल में 72 लाख 80 हजार रुपए की लागत से 100 सिलेंडर क्षमता वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Generation Plant) के लिए जगह का चयन किया गया.
नगर परिषद सभापति के निजी सहायक और नगर परिषद आयुक्त के साथ प्लांट का निर्माण करने वाले कंपनी के लोगों ने जगह के चयन के साथ निर्माण शुरू करवाने को लेकर प्रक्रिया शुरू की. निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र कुमार मीणा, सभापति निजी सहायक प्रह्लाद गुर्जर, भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी, सभापति प्रवक्ता गोपाल धाभाई, पार्षद प्रतिक शर्मा मौजूद रहे.
पुलिस की सख्ती
राजस्थान सरकार के निर्देश पर प्रतापगढ़ में लागू लॉकडाउन की गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस की सख्ती गुरुवार को भी जारी रही. कोतवाली थाना अधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए आगामी 8 जून तक प्रदेश सरकार के निर्देश पर त्रि-स्तरीय लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन की गाइडलाइन की पालन करवाने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस उप अधीक्षक ऋषिकेश मीणा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग: धौलपुर में गुर्जर समाज के युवाओं ने बढ़ाए मदद के हाथ, प्रतापगढ़ में भी जागरूकता शिविर
⦁ व्यापारियों और उपभोक्ताओं के कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई.
⦁ 30 व्यापारियों के चालान बनाकर जुर्माना राशि वसूली गई.
⦁ शहर के अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की गई है.
⦁ 20 वाहन चालकों के चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया.
⦁ वाहन चालकों, व्यापारियों और आमजन से अपील भी की है कि वह कोविड गाइडलाइन का पालन करें और चालानी कार्रवाई से बचें.