प्रतापगढ़. अफीम तोल के पहले दिन बुधवार को छोटीसादड़ी में 59 किसानों की अफीम का तोल किया गया था. शुक्रवार को प्रतापगढ़ में भी सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ अफीम तौल का काम शुरू किया गया है. जिला अफीम अधिकारी एवडर्व रोजारियो ने बताया कि प्रतापगढ़ और अरनोद के लिए यहां शहर के एमजी रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे तौल केन्द्र बनाया गया है.
यहां शुक्रवार को 50 किसानों को अफीम तुलाई के लिए बुलाया गया था. अफीम तुलाई केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव को लेकर किसानों की स्क्रीनिंग, सैनिटाइज करने के बाद किसानों को तौल केंद्रों में प्रवेश दिया गया. अफीम तुलाई केंद्र पर पिछले साल अफीम तुलाई के लिए किसानों को 1 दिन पहले हाजिरी देनी पड़ती थी. लेकिन कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना के साथ-साथ एक ही दिन में किसानों की मौजूदगी और अफीम तुलाई का काम किया जा रहा है.
पढ़ेः कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में NFSS के लाभार्थियों को गेहूं के स्थान पर आटा देने का काम शुरू...
वहीं तुलाई के लिए पहुंचे किसानों की अफीम को प्लास्टिक के कंटेनर में रखकर पिछले साल की तरह कंटेनर के साथ कतारों में खड़ा नहीं रखना पड़ता है. इस बार किसानों के अफीम को प्लास्टिक के कंटेनर में रख कर उन्हें एक साथ लगाकर बारी-बारी से बुलाकर तौल किया जाता है.
छोटी सादड़ी में 75 किसानों की हुई अफीम तुलाई
छोटी सादड़ी के गागरोन और बी पार्ट के 75 किसानों के अफीम तुलाई शुक्रवार को की गई. नारकोटिक्स विभाग के कृषि निरीक्षक एमके जैन ने बताया कि तौल केंद्र में किसानों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े, इसके लिए विभाग की ओर से सभी बंदोबस्त किए गए हैं.
पढ़ेंः corona update : प्रदेश में 110 नए corona positive केस , 6 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा
असीम तुलाई के बाद किसानों को उपज का भुगतान बैंक खातों में ऑनलाइन किया जा रहा है. छोटी सादड़ी में 2 दिन पहले अफीम तौल का काम शुरू होने से वहां अब तक 140 किसानों का अफीम तौल किया जा चुका हैं.