प्रतापगढ़. जिले की जेलों से संचालित आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने और जेलों में मोबाइल व मादक पदार्थों के प्रवेश को रोकने के लिए जेल विभाग की ओर से ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है. यह अभियान 31 दिसंबर तक जारी रहेगा.
जेलों में मोबाइल फोन, चार्जर, मादक पदार्थ व अन्य निषिद्ध वस्तुओं के तस्करी के माध्यम से प्रवेश और जेल परिसर से कई कैदियों की ओर से आपराधिक गतिविधियों के संचालन के विरूद्ध जेल विभाग ने 'ऑपरेशन फ्लश आउट' के नाम से एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है. जिला जेल अधीक्षक प्रदीप सिंह लखावत ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले की जेलों की समय-समय पर आकस्मिक रूप से सघन तलाशी ली जाएगी और अवांछित वस्तुओं की बरामदगी कर संबंधित थाने में एफआईआर कराई जाएगी.
पढ़ें: प्रतापगढ़ : कटारिया का चुनावी दौरा, गहलोत सरकार पर किया जुबानी हमला..कार्यकर्ता भूले कोरोना गाइडलाइन
इसी प्रकार जेल से संचालित होने वाली आपराधिक गतिविधियों को खत्म करने की प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस ऑपरेशन के तहत पूर्व में जिला कारागृह, प्रतापगढ़ में 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. सभी मामलों में जेल विभाग की ओर से संबंधित थानों में मामले दर्ज करवाए गए हैं. 'ऑपरेशन फ्लश आउट' के तहत भ्रष्टाचार, आपराधिक तत्वों से मिलीभगत और आपराधिक गतिविधियां करने वाले कर्मियों के विरूद्ध भी जीरो टॉलरेंस रखते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी.
प्रतापगढ़ में निकाला गया फ्लैग मार्च..
प्रतापगढ़ में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान के लिए बुधवार को पुलिस और आरएसी के जवानों ने ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया है. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है. पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान के लिए ग्रामीण इलाकों में पुलिस की ओर से मार्च किया गया है.
जाट ने बताया कि आगामी 27 नवंबर को दलोट और अरनोद पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान होना है. मतदान केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए पुलिस की ओर से निर्वाचन विभाग के निर्देश पर पूरी तैयारियां की गई है. साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 : द्वितीय चरण में 3,71,280 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
जिसमें लोग निर्भीक और निष्पक्ष तरीके से मतदान कर सकें. इसके लिए बुधवार को पुलिस और आरएसी के जवानों ने इलाके के गौतमेश्वर, बड़ी साकथली, खरखड़ा, फतेहगढ़, नागदी ,बड़वास कला, अचनारा आदि दर्जनों गांव में पैदल मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों की ओर से लोगों से covid-19 की गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की गई. जाट ने बताया कि दलोट की 24 और अरनोद की 21 ग्राम पंचायतों में पंद्रह-पंद्रह पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होना है. साथ ही जिला परिषद के तीन वार्डों के लिए भी इस दौरान वोट डाले जाएंगे.