प्रतापगढ़. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी में लहसुन और प्याज की नीलामी के लिए बीते दिनों लागू की गई टोकन व्यवस्था को समाप्त कर आज से खुली नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस दौरान किसानों को कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करनी होगी. मंडी प्रशासन के इस निर्णय से किसानों को काफी राहत मिली है.
कृषि उपज मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने बताया कि जिले में बीते दिनों कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मंडी प्रशासन की ओर से लहसुन-प्याज की नीलामी के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई थी. जिसके तहत किसानों को लहसुन और प्याज की नीलामी के लिए टोकन प्राप्त करना होता था. उसी के बाद उनके माल की नीलामी होती थी.
पढ़ेंः बड़ा हादसाः ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की मौत
जिले में कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद मंडी प्रशासन ने समीक्षा के बाद अब यह निर्णय लिया है. जिसके तहत लहसुन और प्याज लेकर आने वाले किसान मंडी के पिछले दरवाजे से सुबह 7 से 9:30 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें कोई टोकन नहीं लेना होगा. तय समय के बाद लहसुन-प्याज लेकर आने वाले किसानों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. गुर्जर ने किसानों से अपील की है कि वह मास्क लगाकर ही मंडी में प्रवेश करें और कोविड की गाइडलाइन का पालन करें.