ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में बिना पास के नहीं होगा प्रवेश, पड़ोसी जिलों में अस्पताल से बच्चे चोरी की घटनाओं से की गई सख्ती

प्रदेश में लगातार बच्चा चोरी होने की वारदातें सामने आ रही है. जिसे देखते हुए अब प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में सख्ती शुरू कर दी गई है. अब जिला अस्पताल परिसर में कोई भी निजी एंबुलेंस को खड़ी नहीं करने के आदेश दिए है. साथ ही मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में मरीज के दो परिजनों को ही पास देकर प्रवेश दिया जाएगा.

Latest hindi news of pratapgarh, Pratapgarh District Hospital, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
अब जिला अस्पताल में बिना पास के नहीं होगा प्रवेश
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 4:31 PM IST

प्रतापगढ़. पड़ोसी जिलों में हाल ही में अस्पतालों से नवजात की चोरी की घटनाओं को देखते हुए प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भी सख्ती शुरू कर दी गई है. इसके तहत यहां व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है. जिला अस्पताल परिसर में कोई भी निजी एंबुलेंस को खड़ी नहीं करने के आदेश दिए है. जबकि मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में मरीज के दो परिजनों को ही पास देकर प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य लोगों को अंदी प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. इसके लिए आज से व्यवस्थाएं लागू कर दी गई है.

गौरतलब है कि पड़ोसी जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर में गत दिनों बच्चा चोरी होने की घटनाएं हुई है. इसे देखते हुए यहां जिला चिकित्सालय प्रशासन सजग हो गया है. यहां मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में मरीज के साथ कई लोगों का भी जमावड़ा रहता था. ऐसे में कई गतिविधियों के होने की आशंका भी बनी रहती थी. इसे देखते हुए यहां पास सिस्टम लागू किया गया है. इसके तहत मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में मरीज के साथ दो परिजनों को प्रवेश दिया जाना तय किया गया है. इसके लिए भी संबंधित वार्ड इंजार्च की ओर से दोनों को पास दिया जाएगा. इस आधार पर वो यहां वार्ड में रह सकेंगे. इसके अलावा अन्य लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें- प्रतापगढ़ जिला अस्पताल की बदहाली आई सामने, प्रसूता ने सड़क पर ही दिया बच्चे को जन्म

वहीं, मरीज को मिलने के लिए अन्य लोगों के प्रवेश का समय निर्धारित किया गया है. जिसमें शाम चार बजे से 6 बजे तक मरीज के अन्य रिश्तेदारों को भी मिलने के लिए पास जारी किया जाएगा. इसके अलावा यहां परिसर में व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए निजी एंबुलेंस को भी परिसर से बाहर किया गया है. पहले तक कई निजी एंबुलेंस यहां परिसर में ही खड़ी करी जाती थी जिससे काफी परेशानी होती थी. इसे देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी निजी एंबुलेंस को परिसर से बाहर खड़ी करवा दी गई है. जब भी किसी को एंबुलेंस की आवश्यकता होगी, बाहर से एंबुलेंस को मंगवाई जाएगी.

प्रतापगढ़. पड़ोसी जिलों में हाल ही में अस्पतालों से नवजात की चोरी की घटनाओं को देखते हुए प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भी सख्ती शुरू कर दी गई है. इसके तहत यहां व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है. जिला अस्पताल परिसर में कोई भी निजी एंबुलेंस को खड़ी नहीं करने के आदेश दिए है. जबकि मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में मरीज के दो परिजनों को ही पास देकर प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य लोगों को अंदी प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. इसके लिए आज से व्यवस्थाएं लागू कर दी गई है.

गौरतलब है कि पड़ोसी जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर में गत दिनों बच्चा चोरी होने की घटनाएं हुई है. इसे देखते हुए यहां जिला चिकित्सालय प्रशासन सजग हो गया है. यहां मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में मरीज के साथ कई लोगों का भी जमावड़ा रहता था. ऐसे में कई गतिविधियों के होने की आशंका भी बनी रहती थी. इसे देखते हुए यहां पास सिस्टम लागू किया गया है. इसके तहत मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई में मरीज के साथ दो परिजनों को प्रवेश दिया जाना तय किया गया है. इसके लिए भी संबंधित वार्ड इंजार्च की ओर से दोनों को पास दिया जाएगा. इस आधार पर वो यहां वार्ड में रह सकेंगे. इसके अलावा अन्य लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें- प्रतापगढ़ जिला अस्पताल की बदहाली आई सामने, प्रसूता ने सड़क पर ही दिया बच्चे को जन्म

वहीं, मरीज को मिलने के लिए अन्य लोगों के प्रवेश का समय निर्धारित किया गया है. जिसमें शाम चार बजे से 6 बजे तक मरीज के अन्य रिश्तेदारों को भी मिलने के लिए पास जारी किया जाएगा. इसके अलावा यहां परिसर में व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए निजी एंबुलेंस को भी परिसर से बाहर किया गया है. पहले तक कई निजी एंबुलेंस यहां परिसर में ही खड़ी करी जाती थी जिससे काफी परेशानी होती थी. इसे देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी निजी एंबुलेंस को परिसर से बाहर खड़ी करवा दी गई है. जब भी किसी को एंबुलेंस की आवश्यकता होगी, बाहर से एंबुलेंस को मंगवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.