ETV Bharat / state

संभाग के नए आईजी सत्यवीर सिंह ने किया प्रतापगढ़ का दौरा, 2021 में अपराधों को कम करने के लिए पुलिस को दिए निर्देश - प्रतापगढ़ पुलिस लाइन

प्रतापगढ़ में सोमवार को उदयपुर रेंज के आईजी पदभार संभालने के बाद पहली बार पहुंचे. जहां आईजी ने प्रतापगढ़ एसपी ऑफिस और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया.

Pratapgarh news, rajasthan news, प्रतापगढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
आईजी सत्यवीर सिंह ने किया प्रतापगढ़ का दौरा
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:49 PM IST

प्रतापगढ़. उदयपुर रेंज आईजी सत्यवीर सिंह पदभार संभालने के बाद पहली बार प्रतापगढ़ पहुंचे. इसके बाद आईजी ने प्रतापगढ़ एसपी ऑफिस और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. जिसके बाद आईजी के पहली बार प्रतापगढ़ पहुंचने पर सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई.

आईजी सत्यवीर सिंह ने किया प्रतापगढ़ का दौरा

प्रतापगढ़ पहुंचे आईजी सत्यवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराधिक ग्राफ को कम करने के लिए प्रदेश के डीजीपी की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार हर जगह काम किया जा रहा है. इसी को लेकर सोमवार को प्रतापगढ़ जिले का निरीक्षण किया गया है.

आईजी ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों को कम करने और जिले में पुलिस के प्रति जनता में विश्वास कायम करने को लेकर आगे भी काम किया जाएगा. निरीक्षण के बाद आईजी ने साल 2021 में पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार कार्रवाई कर जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. आईजी ने कहा कि आने वाले नगर पालिका चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्वक और भय मुक्त तरीके से संपन्न कराए जाएंगे.

पढ़ें: अशोक गहलोत ने कहा- चाइनीज मांझे से पतंगबाजी करने वालों की खैर नहीं

निरीक्षण के दौरान आईजी ने माल खाना संधारण, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया. आईजी सत्यवीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों को जनता के काम त्वरित गति से कर उन्हें राहत प्रदान करने, पेंडिंग पड़े मामलों का प्राथमिकता के अनुसार निस्तारण कर अपराधों में कमी लाने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान एसपी चुनाराम जाट, डीएसपी परबत सिंह जैतावत, डीएसपी गोपाललाल हिंडोनिया, प्रशिक्षु आरपीएस पीयूष कविया, एएसपी सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

प्रतापगढ़. उदयपुर रेंज आईजी सत्यवीर सिंह पदभार संभालने के बाद पहली बार प्रतापगढ़ पहुंचे. इसके बाद आईजी ने प्रतापगढ़ एसपी ऑफिस और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. जिसके बाद आईजी के पहली बार प्रतापगढ़ पहुंचने पर सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई.

आईजी सत्यवीर सिंह ने किया प्रतापगढ़ का दौरा

प्रतापगढ़ पहुंचे आईजी सत्यवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराधिक ग्राफ को कम करने के लिए प्रदेश के डीजीपी की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार हर जगह काम किया जा रहा है. इसी को लेकर सोमवार को प्रतापगढ़ जिले का निरीक्षण किया गया है.

आईजी ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों को कम करने और जिले में पुलिस के प्रति जनता में विश्वास कायम करने को लेकर आगे भी काम किया जाएगा. निरीक्षण के बाद आईजी ने साल 2021 में पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्धारित प्राथमिकता के अनुसार कार्रवाई कर जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. आईजी ने कहा कि आने वाले नगर पालिका चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्वक और भय मुक्त तरीके से संपन्न कराए जाएंगे.

पढ़ें: अशोक गहलोत ने कहा- चाइनीज मांझे से पतंगबाजी करने वालों की खैर नहीं

निरीक्षण के दौरान आईजी ने माल खाना संधारण, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया. आईजी सत्यवीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों को जनता के काम त्वरित गति से कर उन्हें राहत प्रदान करने, पेंडिंग पड़े मामलों का प्राथमिकता के अनुसार निस्तारण कर अपराधों में कमी लाने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान एसपी चुनाराम जाट, डीएसपी परबत सिंह जैतावत, डीएसपी गोपाललाल हिंडोनिया, प्रशिक्षु आरपीएस पीयूष कविया, एएसपी सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.