प्रतापगढ़. जिले में सोमवार को देवगढ़ दरवाजे के बाहर नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान इस इलाके की ओर आने वाले सभी रास्तों को भी बंद कर दिया गया.
शहर के देवगढ़ दरवाजे के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने नगर परिषद के जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था. जिनको पूर्व में भी परिषद की ओर से नोटिस जारी किए जा चुके थे. लेकिन किसी ने भी अतिक्रमण को नहीं हटाया.
पढ़ेंः विधायक दल की बैठक से पूर्व बोले चौधरी, कहा- सरकार को कोई खतरा नहीं, मात खाएगी बीजेपी
ऐसे में सोमवार सुबह नगर परिषद का अतिक्रमण विरोधी दस्ता आयुक्त रमेश चंद्र परिहार के नेतृत्व में देवगढ़ दरवाजा पहुंचा. यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. शहर कोतवाल मांगीलाल खटीक के निर्देशन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हतुनिया, अरनोद, देवगढ़ और कोतवाली थाने की पुलिस मौजूद रही. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए यहां पुलिस की टीम भी बुलाई गई थी.
वज्र वाहन को यहां पर तैनात किया गया था. हालांकि किसी तरह का कोई विरोध देखने को नहीं मिला. आयुक्त रमेशचंद्र परिहार ने बताया कि यहां पर बीते कई दिनों से अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
नगर परिषद के दस्ते ने जेसीबी की मदद से कई कच्चे पक्के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. जिसमें भाजपा नेता और पूर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर का आलीशान भवन भी शामिल है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को राजनीति से भी जोड़ा जा रहा है.
पढ़ेंः CBSE के बाद अब RBSE का सिलेबस भी होगा कम, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने दिए संकेत
विधायक रामलाल मीणा और गुर्जर के बीच पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही है. मौके पर मौजूद तहसीलदार अशोक शाह ने कहा कि नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान कोई अप्रिय स्थिति नहीं बने, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.