ETV Bharat / state

पेट दर्द पर अस्पताल पहुंची थी किशोरी, जांच में निकली गर्भवती...बच्चे को जन्म देने के बाद रखने से किया इनकार, 9 माह पहले रेप की बात कबूली - rajasthan hindi news

प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल (pratapgarh district Hospital) में एक बच्चे को जन्म देने के बाद किशोरी ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया. पेट दर्द की शिकायत पर वह अस्पताल पहुंची थी. जांच में प्रेगनेंट होने की बात सामने आई थी. पुलिस की पूछताछ में किशोरी ने 9 महीने पहले गांव में रेप होने (Minor Rape case came to light after having child in pratapgarh) की बात बताई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Minor Rape case came to light after having child in pratapgarh
रेप पीड़ित किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 9:04 PM IST

प्रतापगढ़. जिला अस्पताल में 24 जून को एक 16 वर्षीय किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. जन्म के बाद किशोरी ने उसे रखने से इंकार कर दिया. हालांकि परिजन पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन डॉक्टर ने जांच के आधार पर किशोरी के प्रेग्नेंट होने (Minor Rape case came to light after having child in pratapgarh) की बात कही. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना भेज दी. पुलिस अस्पताल आई और किशोरी से बातचीत की लेकिन उसके कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

परिजनों की समझाइश के बाद किशोरी ने बताया कि गांव के पास के ही एक किशोर ने उसके साथ करीब 9 महीने पहले रेप किया था. किशोरी वर्तमान में प्रतापगढ़ में ही एक छात्रावास में रहती है और 9 महीने पहले ही गांव गई थी. किशोरी के साथ रेप की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने बाल अपचारी के खिलाफ घंटाली थाने में ही रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब पुलिस बाल अपचारी के दस्तावेज के आधार पर उसकी उम्र के बारे में पता करने में जुटी है.

पढ़ें. Gangrape in Jaipur : 17 साल की किशोरी से पड़ोसी ने की दोस्ती...धोखे से बनाए अश्लील वीडियो, किया ब्लैकमेल और गैंगरेप

शिशु गृह के सुपुर्द हो सकता है बच्चा
किशोरी ने इस बच्चे को जन्म दिया है लेकिन उसे रखने को लेकर उसने और परिजनों ने मना कर दिया है. ऐसी स्थिति में कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद बच्चे को शिशु गृह के सुपुर्द किया जा सकता है. डॉक्टर के अनुसार बच्चा और किशोरी दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं. दोनों ही वर्तमान में अस्पताल में ही हैं. घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि प्रारंभिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

प्रतापगढ़. जिला अस्पताल में 24 जून को एक 16 वर्षीय किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. जन्म के बाद किशोरी ने उसे रखने से इंकार कर दिया. हालांकि परिजन पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन डॉक्टर ने जांच के आधार पर किशोरी के प्रेग्नेंट होने (Minor Rape case came to light after having child in pratapgarh) की बात कही. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना भेज दी. पुलिस अस्पताल आई और किशोरी से बातचीत की लेकिन उसके कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

परिजनों की समझाइश के बाद किशोरी ने बताया कि गांव के पास के ही एक किशोर ने उसके साथ करीब 9 महीने पहले रेप किया था. किशोरी वर्तमान में प्रतापगढ़ में ही एक छात्रावास में रहती है और 9 महीने पहले ही गांव गई थी. किशोरी के साथ रेप की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने बाल अपचारी के खिलाफ घंटाली थाने में ही रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब पुलिस बाल अपचारी के दस्तावेज के आधार पर उसकी उम्र के बारे में पता करने में जुटी है.

पढ़ें. Gangrape in Jaipur : 17 साल की किशोरी से पड़ोसी ने की दोस्ती...धोखे से बनाए अश्लील वीडियो, किया ब्लैकमेल और गैंगरेप

शिशु गृह के सुपुर्द हो सकता है बच्चा
किशोरी ने इस बच्चे को जन्म दिया है लेकिन उसे रखने को लेकर उसने और परिजनों ने मना कर दिया है. ऐसी स्थिति में कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद बच्चे को शिशु गृह के सुपुर्द किया जा सकता है. डॉक्टर के अनुसार बच्चा और किशोरी दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं. दोनों ही वर्तमान में अस्पताल में ही हैं. घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि प्रारंभिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.