प्रतापगढ़. जिला अस्पताल में 24 जून को एक 16 वर्षीय किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. जन्म के बाद किशोरी ने उसे रखने से इंकार कर दिया. हालांकि परिजन पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन डॉक्टर ने जांच के आधार पर किशोरी के प्रेग्नेंट होने (Minor Rape case came to light after having child in pratapgarh) की बात कही. इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना भेज दी. पुलिस अस्पताल आई और किशोरी से बातचीत की लेकिन उसके कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
परिजनों की समझाइश के बाद किशोरी ने बताया कि गांव के पास के ही एक किशोर ने उसके साथ करीब 9 महीने पहले रेप किया था. किशोरी वर्तमान में प्रतापगढ़ में ही एक छात्रावास में रहती है और 9 महीने पहले ही गांव गई थी. किशोरी के साथ रेप की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने बाल अपचारी के खिलाफ घंटाली थाने में ही रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब पुलिस बाल अपचारी के दस्तावेज के आधार पर उसकी उम्र के बारे में पता करने में जुटी है.
शिशु गृह के सुपुर्द हो सकता है बच्चा
किशोरी ने इस बच्चे को जन्म दिया है लेकिन उसे रखने को लेकर उसने और परिजनों ने मना कर दिया है. ऐसी स्थिति में कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद बच्चे को शिशु गृह के सुपुर्द किया जा सकता है. डॉक्टर के अनुसार बच्चा और किशोरी दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं. दोनों ही वर्तमान में अस्पताल में ही हैं. घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि प्रारंभिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.