प्रतापगढ़. अपने शुरुआती दौर से ही संवेदनशील माने जाने वाले नए डीजी बीएल सोनी ने बुधवार को प्रतापगढ़ का दौरा किया. डीजी सोनी ने जिला जेल के सुरक्षा के इंतजाम अधिक दुरुस्त करने, जेल में बंद कैदियों से मानवीय व्यवहार करने और उन्हें अपराधों से एक अच्छी आदत की ओर अग्रसर करने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए हैं.
इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान जेल डीजी बीएल सोनी ने मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से प्रतापगढ़ जेल प्रशासन पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया. उन्होंने कानून की सख्ती से पालना और जेल में रहने वाले कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार करने को प्राथमिकता देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश पुलिस की कोई समस्या है, तो उसके लिए आपसी समन्वय और बातचीत के माध्यम से इस समस्या का समाधान किया जाएगा.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कोरोना काल में सख्ती बरतने के साथ जनता का ध्यान भी रखा, आंकड़ों से समझिए
जेल डीजी ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने की बजाय कानून की सख्ती से पालना करने और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को एक बेहतर इंसान बनाने की ओर कदम उठाने की बात करते हुए पॉजिटिव वे में काम करने की सलाह भी अपने जेल अधिकारियों को दी है. साथ ही जेल डीजी ने प्रतापगढ़ जेल में अगर किसी भी प्रकार के मोबाइल के इस्तेमाल होने या कैदियों के अपराधिक प्रवृत्ति में बदलाव नहीं आने पर सख्त कदम उठाने की बात कही.