ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्ति हुए घायल - प्रतापगढ़ में दो पक्षों में मारपीट का मामला

प्रतापगढ़ में बुधवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया. इस दौरान एक पक्ष के पिता-पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Latest hindi news of pratapgarh, चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
प्रतापगढ़ में दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 3:58 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अचलपुर निवासी विष्णु गुर्जर की ओर से पुलिस में दर्ज करवाए गए मामले के अनुसार समरथ गुर्जर बाइक से प्रतापगढ़ आ रहा था, तभी राम जानकी मंदिर के पास दिलीप गुर्जर, राकेश गुर्जर सहित दो दर्जन लोगों ने लठ्ठ और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया, जिससे समरथ गंभीर रूप से घायल हो गया. हो हल्ला सुनकर उनके परिचित मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया और घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया.

प्रतापगढ़ में दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने रात 9 बजे समरथ के पुत्र गोपाल गुर्जर के साथ भी इसी तरह धारदार हथियारों से हमला कर उसको भी जख्मी कर दिया था, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें- प्रतापगढ़ नगर परिषद: भाजपा ने सभापति के लिए रामकन्या गुर्जर तो कांग्रेस ने उतार जया कुमावत को

घायल गोपाल गुर्जर ने बताया कि पंचायत राज चुनाव में मिली हार को दूसरा पक्ष पचा नहीं पा रहा था. इसी कारण रंजिश के चलते उन्होंने हम पर हमला किया. सूचना पर सुहागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रतापगढ़. जिले में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अचलपुर निवासी विष्णु गुर्जर की ओर से पुलिस में दर्ज करवाए गए मामले के अनुसार समरथ गुर्जर बाइक से प्रतापगढ़ आ रहा था, तभी राम जानकी मंदिर के पास दिलीप गुर्जर, राकेश गुर्जर सहित दो दर्जन लोगों ने लठ्ठ और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया, जिससे समरथ गंभीर रूप से घायल हो गया. हो हल्ला सुनकर उनके परिचित मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया और घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया.

प्रतापगढ़ में दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने रात 9 बजे समरथ के पुत्र गोपाल गुर्जर के साथ भी इसी तरह धारदार हथियारों से हमला कर उसको भी जख्मी कर दिया था, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें- प्रतापगढ़ नगर परिषद: भाजपा ने सभापति के लिए रामकन्या गुर्जर तो कांग्रेस ने उतार जया कुमावत को

घायल गोपाल गुर्जर ने बताया कि पंचायत राज चुनाव में मिली हार को दूसरा पक्ष पचा नहीं पा रहा था. इसी कारण रंजिश के चलते उन्होंने हम पर हमला किया. सूचना पर सुहागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.