ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ सड़क हादसा मामलाः ग्रामीणों ने स्पीडब्रेकर लगाने की मांग को लेकर घटनास्थल पर किया प्रदर्शन

प्रतापगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीडब्रेकर लगाने की मांग को लेकर घटनास्थल पर प्रदर्शन किया.

प्रतापगढ़ में सड़क हादसा, Road accident in Pratapgar
प्रतापगढ़ में कार और बाइक की भिड़ंत
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 9:47 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र के सेमलिया मोड़ पर कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. जहां सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीडब्रेकर लगाने की मांग को लेकर घटनास्थल पर प्रदर्शन किया. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाइश कर शांत किया. तीनों के शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए है.

प्रतापगढ़ में कार और बाइक की भिड़ंत

थानाधिकारी धर्मचंद मीणा ने बताया कि लिंबोदा थाना घंटाली निवासी उदयलाल(50) उसका बेटा कालूराम और भतीजा राहुल दिवाक माता में आयोजित किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे. रविवार देर शाम करीब आठ बजे सेमलिया मोड़ के पास सामने से आ रही कार ने रॉंन्ग साइड में आकर टक्कर मार दी. जिसके चलते तीनों वहीं गिर गए. तीनों के सिर पर चोट लगी है.

हादसे के बाद मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इस बीच कार चालक फरार हो गया. कार बांसवाड़ा निवासी देवेन्द्र सिंह राठौड़ के नाम पंजीकृत थी. पुलिस अब यह पता लगाने में जुट रही है कि कार कौन चला रहा था, कार में कितने लोग सवार थे. इस बीच रात होने के कारण तीनों के शव मोर्चरी में रखवाए गए और सोमवार सुबह परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कर शव उनको सौंप दिया.

पढ़ें- रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरोपी RPS कैलाश बोहरा को भेजा जेल

स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

सेमलिया के पास जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां घुमाव है. इसके चलते आए दिन हादसे होते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी. घुमाव पर कार चालक नियंत्रण नहीं रख सका और रॉन्ग साइड में जाकर बाइक को टक्कर मार दी. बाइक कालूराम चला रहा था. बीच में राहुल और पीछे उदयलाल बैठा था. कार तीनों को कुचलती हुई चली गई. इससे तीनों के सिर में चोट लगी और अस्पताल ले जाते समय बीच में ही तीनों की मौत हो गई. अगले दिन ग्रामीणों ने सेमलिया के इस मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस पर पीपलखूंट उपखंड अधिकारी दिनेश चंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल और पीपलखूंट थाना प्रभारी धर्मचंद मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत किया.

प्रतापगढ़. जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र के सेमलिया मोड़ पर कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. जहां सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीडब्रेकर लगाने की मांग को लेकर घटनास्थल पर प्रदर्शन किया. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाइश कर शांत किया. तीनों के शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए है.

प्रतापगढ़ में कार और बाइक की भिड़ंत

थानाधिकारी धर्मचंद मीणा ने बताया कि लिंबोदा थाना घंटाली निवासी उदयलाल(50) उसका बेटा कालूराम और भतीजा राहुल दिवाक माता में आयोजित किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे. रविवार देर शाम करीब आठ बजे सेमलिया मोड़ के पास सामने से आ रही कार ने रॉंन्ग साइड में आकर टक्कर मार दी. जिसके चलते तीनों वहीं गिर गए. तीनों के सिर पर चोट लगी है.

हादसे के बाद मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इस बीच कार चालक फरार हो गया. कार बांसवाड़ा निवासी देवेन्द्र सिंह राठौड़ के नाम पंजीकृत थी. पुलिस अब यह पता लगाने में जुट रही है कि कार कौन चला रहा था, कार में कितने लोग सवार थे. इस बीच रात होने के कारण तीनों के शव मोर्चरी में रखवाए गए और सोमवार सुबह परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कर शव उनको सौंप दिया.

पढ़ें- रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरोपी RPS कैलाश बोहरा को भेजा जेल

स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

सेमलिया के पास जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां घुमाव है. इसके चलते आए दिन हादसे होते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी. घुमाव पर कार चालक नियंत्रण नहीं रख सका और रॉन्ग साइड में जाकर बाइक को टक्कर मार दी. बाइक कालूराम चला रहा था. बीच में राहुल और पीछे उदयलाल बैठा था. कार तीनों को कुचलती हुई चली गई. इससे तीनों के सिर में चोट लगी और अस्पताल ले जाते समय बीच में ही तीनों की मौत हो गई. अगले दिन ग्रामीणों ने सेमलिया के इस मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस पर पीपलखूंट उपखंड अधिकारी दिनेश चंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल और पीपलखूंट थाना प्रभारी धर्मचंद मीणा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.