प्रतापगढ़. देश भर में लॉकडाउन के चलते सभी काम काज ठप पद गए है. वहीं प्रतापगढ़ के प्रसिद्ध आम पापड़ की बिक्री पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. कुछ लोगों ने तो कोरोना संक्रमण के डर से आम पापड़ बनाने से अपने हाथ खींच लिए हैं.
प्रतापगढ़ के आम पापड की बिक्री देश ही नहीं बल्कि विदेश तक में होती है. आज आम पापड़ का यह कारोबार प्रतापगढ़ के कई घरों की आमदनी का जरिया बन चुका है. इन्हे बनाने के लिए कोई भारी-भरकम इन्वेस्टमेंट नहीं करना होता है और मुनाफा भी अच्छा मिलता है. हालांकि आम के पापड़ को तैयार करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है.
वहीं इस विषय में हमने आम के पापड़ बनाने वाले लोगों और व्यापारियों से चर्चा की तो सामने आया कि लॉकडाउन के कारण आम पापड़ बनाने का कारोबार काफी हद तक प्रभावित हुआ है. कई लोगों ने बताया कि उन्होंने इस बार कोरोना संक्रमण के डर से आम पापड़ नहीं बनाए हैं. लोगों का कहना है कि मार्च और अप्रैल महीने में आम के पापड़ बनाकर वह साल भर इसकी बिक्री करते हैं. जिससे उनका गुजारा होता है. लेकिन इस बार उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं कुछ व्यापारी इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर अपने व्यापार को बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं.