ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बारिश बनी आफत...कई गांवों का सम्पर्क कटा - Incoming water rush

प्रतापगढ़ में गत दिनों हो रही बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. हालांकि शनिवार को भी दिन भर हल्की बूंदाबांदी हुई. बारिश से जिले के बांध लबालब भर गए. बता दें कि पिछले 36 घंटों में 36 इंच बारिश दर्ज की गई है.

प्रतापगढ़ न्यूज, जाखम डेम ओवरफ्लो, पानी की आवक तेज, गांवों का सम्पर्क कटा, Pratapgarh News, Jakham Dame Overflow, Incoming water rush,
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 7:08 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में पिछले दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिससे जिले की नदियां नाले उफान पर हैं. जिसके चलते कई लोग हादसे का भी शिकार हो रहे है. बात दें कि कई जगह लोग बारिश से खुश हैं तो कई जगह लोगों के लिए बारिश आफत बनती नजर आ रही है.

प्रतापगढ़ में भारी बारिश से छलका जाखम बांध

बता दें कि शहर में चंपनाथ पुलिया पर एक क्लूजर जीप पानी में बह गई. वहीं सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जीप में सवार पिता-पुत्र को रेस्क्यु कर सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं कजलिखेड़ा के निकट लालपुरा मार्ग पर रेतम नदी पुलिया से बह कर गए युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश करने में जुटी है. वहीं बारावरदा नदी में बाइक सवार युवक बह गए. जहां नदी के तेज बहाव के कारण काफी दूर तक किनारे पर आ गए जिससे दोनों युवक बच गए.

बता दें कि प्रतापगढ़ जिले का सबसे बड़ा जाखम बांध लगातार हो रही बारिश से भर गया है. 31 मीटर भराव क्षमता वाले जाखम डेम में लगातार पानी की आवक बढ़ रही है. वहीं जाखम डेम के ओवरफ्लो होने से क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि जाखम डेम के छलकने के बाद से जाखम डेम पर पर्यटकों की आवाजाही भी शरू हो गई है.

यह भी पढे़ं : तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदाई का कार्य शुरू

पुलिस को किया गया तैनात

वहीं डेम पर सुरक्षा की दुष्टि से जाखम सिंचाई विभाग की ओर से यहां आने वाले पर्यटकों को जलक्षेत्र में सेल्फी लेने से बचने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के साथ जाखम डेम परिसर में प्लस्टिक और पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है. जाखम डेम पर पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रसाशन को भी तैनात किया गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश से जिले का कई गांवों से संपर्क भी कट गया है.

प्रतापगढ़. जिले में पिछले दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिससे जिले की नदियां नाले उफान पर हैं. जिसके चलते कई लोग हादसे का भी शिकार हो रहे है. बात दें कि कई जगह लोग बारिश से खुश हैं तो कई जगह लोगों के लिए बारिश आफत बनती नजर आ रही है.

प्रतापगढ़ में भारी बारिश से छलका जाखम बांध

बता दें कि शहर में चंपनाथ पुलिया पर एक क्लूजर जीप पानी में बह गई. वहीं सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और जीप में सवार पिता-पुत्र को रेस्क्यु कर सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं कजलिखेड़ा के निकट लालपुरा मार्ग पर रेतम नदी पुलिया से बह कर गए युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश करने में जुटी है. वहीं बारावरदा नदी में बाइक सवार युवक बह गए. जहां नदी के तेज बहाव के कारण काफी दूर तक किनारे पर आ गए जिससे दोनों युवक बच गए.

बता दें कि प्रतापगढ़ जिले का सबसे बड़ा जाखम बांध लगातार हो रही बारिश से भर गया है. 31 मीटर भराव क्षमता वाले जाखम डेम में लगातार पानी की आवक बढ़ रही है. वहीं जाखम डेम के ओवरफ्लो होने से क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि जाखम डेम के छलकने के बाद से जाखम डेम पर पर्यटकों की आवाजाही भी शरू हो गई है.

यह भी पढे़ं : तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदाई का कार्य शुरू

पुलिस को किया गया तैनात

वहीं डेम पर सुरक्षा की दुष्टि से जाखम सिंचाई विभाग की ओर से यहां आने वाले पर्यटकों को जलक्षेत्र में सेल्फी लेने से बचने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के साथ जाखम डेम परिसर में प्लस्टिक और पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है. जाखम डेम पर पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रसाशन को भी तैनात किया गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश से जिले का कई गांवों से संपर्क भी कट गया है.

Intro:प्रतापगढ जिले में गत दिनों हो रही बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा, हालांकि शनिवार को दिन भर हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई, बारिश से जिले के सभी बांध लबालब भर गए है, नदिनालो में पानी की भारी आवक हो रही है, कई गांवों की पुलियाओं पर लगातार पानी वेग से बह रहा है पिछले 36 घन्टो में 36 इंच बारिश दर्ज की गई हैBody:वही प्रतापगढ शहर में चंपनाथ पुलिया पर एक क्लूजर जीप पानी मे बह गई, सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचा ओर जीप में सवार पिता-पुत्र को रेस्क्यु कर सुरक्षित बाहर निकाला वही कजलिखेड़ा के निकट लालपुरा मार्ग पर रेतम नदी पुलिया से बह कर गए युवक का अभी तक कोई सुराग नही लगा है, पुलिस गोताखोर ओर ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश करने में जुटी है,वही बारावरदा नदी में बाइक सवार युवक बह गए ,नदी के तेज बहाव के कारण काफी दूर तक किनारे पर आ गए जिससे दोनों युवक बच गए,Conclusion:वहीं जिले का सबसे बड़ा जाखम बांध लबालब हो कर छलक गया है 31 मीटर भराव क्षमता वाले जाखम डेम में लगातार पानी की आवक बढ़ रही है वही जाखम डेम के ओवरफ्लो होने से क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है, जाखम डेम के छलकने के बाद से जाखम डेम पर पर्यटकों की आवाजाही भी शरू हो गई है, डेम पर सुरक्षा की दुर्ष्टि से जाखम सिंचाई विभाग द्वारा डेम पर अतिरिक्त चौकसी बढ़ाते हुए यहाँ आने वाले पर्यटकों को जलक्षेत्र में सेल्फी लेने से बचने के निर्देश जारी किए हैं इसी के साथ जाखम डेम परिसर में प्लस्टिक ओर पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है, जाखम डेम पर पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए पुलिस- प्रसाशन को भी तैनात किया गया हैं,
क्षेत्र का सबसे बड़ा डेम होने के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य से भरपुर जाखम बांध पर मेवाड़,मालवा,ओर वागड़ क्षेत्र से पर्यटक पहुचना शरू हो गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.