प्रतापगढ़. जिला कलेक्टर श्याम सिंह राजपुरोहित ने गुरुवार को तेज बारिश के बाद सरकारी और निजी स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया है. प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा नेशनल हाईवे- 113 पर सुहागपुरा घाटी में पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने से लोगों और राहगीरों में डर का माहौल है. वहीं बारिश से प्रतापगढ़ से पिपलोदा मार्ग पूरी तरह जर्जर होकर खराब हो गया है.
यह पढ़ें. भीलवाड़ा में बीते 50 घंटे से बारिश जारी...
आए दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं. जिले में अभी तक 900 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई है. अरनोद उपखंड के निनोर नदी ,शिवना नदी ,बारावरदा नदी और धरियावद उपखण्ड की जाखम नदी भी उफान पर है.जिससे कि बारिश से खेतों में पानी भर गया है. खेतों में पानी भर जाने से सोयाबीन की फसल गलने का डर है. वहीं तेज हवाओं से मक्का और कपास की फसल नीचे गिर गई हैं.